
मधेपुरा में परीक्षा में कुल 1800 परीक्षार्थी को शामिल होना था जिसमें 1044 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. परीक्षा तीन केन्द्रों पर आयोजित की गई टी0पी0 कॉलेज पर कुल परीक्षार्थी 900, पार्वती साइंस कॉलेज कुल परीक्षार्थी 500 तथा एसएनपीएम उच्च माध्यमिक विद्यालय पर कुल परीक्षार्थी 400 यानि तीनों कॉलेज मिलाकर 1800 परीक्षार्थी में 1044 ही भाग लिए. जबकि 756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
वहीँ जिलाधिकारी मो० सोहैल, डीडीसी मिथिलेश कुमार, अपर समाहर्ता मुर्शीद आलम, एसडीओ संजय निराला अपने दल बल के साथ परीक्षा केंद्र पर जायजा लेते रहे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र तथा छात्रा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर सघन जांच कर ही अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी.
बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा मधेपुरा में भी संपन्न, 1800 में 756 रहे अनुपस्थित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 12, 2017
Rating:
