मधेपुरा
में एक कलयुगी बेटे की करतूत ने समाज उस समय शर्मशार कर दिया जब तीन बेटों ने मिलकर
बाप की पिटाई कर दी जिससे पिता जख्मी होकर बेहोश हो गए.
मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थानाक्षेत्र के परमानन्दपुर
ओ पी क्षेत्र अंतर्गत भतरंधा परमानपुर पंचायत के भतरंधा गांव में बालेश्वर यादव के
पुत्र शैलेंद्र यादव, धनराज यादव तथा लल्लन यादव तीनों भाई ने मिलकर पिता बालेश्वर
यादव को जमीनी आपसी बटवारा को लेकर विवाद में पिता की ही धुनाई कर दी. कुपुत्रों की
पिटाई के दौरान बालेश्वर यादव जख्मी हो कर बेहोश हो गए.
आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक
स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टर
अमित कुमार ने बताया कि जख्मी बालेश्वर यादव खतरे से बाहर हैं. उधर इसकी लिखित
सूचना परमानपुर ओपी अध्यक्ष रणवीर कुमार रावत को दिया जहां थानाध्यक्ष ने बताया
पीड़ितों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना की जांच कर आरोपियों के विरूद्ध की
जाएगी.
(रिपोर्ट:
लालेंद्र कुमार)
घोर कलियुग: तीन बेटों ने मिलकर की पिता की पिटाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2017
Rating: