मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में बड़े ही धूमधाम से राष्ट्र का 68वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर हर्षोल्लास के वातावरण मे तिरंगा शान से लहराया ।
प्रखंड के कई सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक झांकियों के साथ प्रभात फेरी निकाला । वहीँ प्रखंड एवं मनरेगा कार्यालय परिसर मे प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी, व्यापार मंडल मे अध्यक्ष अमित कुमार लाल, पीएचसी मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अजय कुमार सिन्हा, थाना परिसर मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, राजस्व कचहरी परिसर मे अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, बाल विकास परियोजना कार्यालय मे सीडीपीओ जयश्री दास, बीआरसी मे बीईओ नीलम कुमारी,जदयू कार्यालय मे अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, भाजपा कार्यालय मे अध्यक्ष योगेन्द्र राम, कांग्रेस कार्यालय मे अध्यक्ष मोहम्मद जैनूल आबदीन, राजद कार्यालय मे अध्यक्ष रामजी यादव, जन अधिकार पार्टी कार्यालय मे अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, लोजपा कार्यालय मे अध्यक्ष अशोक पंडित, माकपा कार्यालय मे कामरेड दारूणा पंडित, पुरैनी पंचायत भवन परिसर मे मुखिया पवन कुमार केडिया, गणेशपुर मे मुखिया मोहम्मद वाजिद, नरदह मे मुखिया नीलम देवी, कुरसंडी मे मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव, सपरदह मे मुखिया कंचन देवी, औराय मे मुखिया बीबी सफीदन, बंशगोपाल मे मुखिया ममता कुमारी, मकदमपुर मे मुखिया अनीता देवी, दुर्गापुर मे मुखिया प्रकाश चन्द्र यादव, रॉयल एचपी ग्रामीण गैस एजेंसी मे मोहम्मद अफरोज आलम द्वारा झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी ।
प्रखंड कार्यालय मे झंडोत्तोलन के दौरान गायब थी बीडीओ: वही प्रखंड कार्यालय परिसर मे झंडोत्तोलन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के उपस्थित नही रहने से जनप्रतिनिधियो व आमजनो मे रोष व्याप्त था। व्यापार मंडल के झंडोत्तोलन के दौरान प्रखंड पहुंची प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी को जब एक जाप कार्यकर्ता रामचन्द्र पंडित ने उनसे सवाल किया कि आप प्रखंड कार्यालय के झंडोत्तोलन के समय उपस्थित नही थी. बस इतना ही कहना था कि बीडीओ साहिबा बिफर पड़ी और आगबबूला हो उठी और फटकार लगाते हुए कहा कि आप कौन होते हैं हमसे सवाल करने वाले? जाप नेता जयप्रकाश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मो सहादत, युवाधयक्ष गौरव राय, युवाशक्ति प्रखंड अध्यक्ष राजेश रौशन, विवेक यादव, आदि ने घोर निंदा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी का गायब रहना गणतंत्र दिवस की अवहेलना है। और यह प्रखंड विकास पदाधिकारी के मनमाने रवैये को दर्शाता है ।
गणतंत्र दिवस पर पुरैनी में शान से लहराया तिरंगा, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अनुपस्थित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2017
Rating: