मधेपुरा: पुरैनी में मानव श्रृंखला में उम्मीद से बढकर भीड़: श्रृंखला के दौरान 5 बेहोश

सरकार के शराबबंदी अभियान को बल प्रदान करने और इसके समर्थन मे मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के सभी 9  पंचायतो के लोगो ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
भीड़ इतनी बेकाबू हो गयी की पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत दक्षिणी छोर तारणी बासा बाबा विशुराउत स्थान से लेकर पुरैनी बस स्टैंड चौक तक तीन-तीन लाईन लग गयी। आमजन के उत्साह के सामने सरकारी व्यवस्था फिसड्डी साबित होकर रह गयी। सरकार के इस अभियान की आमजन जहां तारीफ करते दिख रहे थे वही इसके इतर सुरेश साह के चिमनी से लेकर नयाटोला चौक तक मानव श्रृखला टूटी दिखी तो वही पुरैनी योगीराज के बीच  एक मुर्गा फार्म व गंदगी की वजह से लोग वहां दुर्गंध के कारण खड़ा नही हो रहे थे हालांकि पदाधिकारियों के मान-मनौव्वल के बाद वहां श्रंखला जुड़ी। तो पुरैनी जय दुर्गे  पेट्रोल पंप के समीप स्कूली छात्रा पानी पिलाते दिखी। इतना ही नही श्रृखला के दौरान प्रशासनिक उदासीनता की वजह से कतार मे लगे लोग स्वंय कतार से निकलकर चापाकल तक पहुंचकर पानी पीते देखे गये तो सड़को पर दो पहिया वाहन पर सवार होकर खुलेआम आवाजाही करते देखे गये। श्रंखला के दौरान  रिव्यू प्वाइंट एक किशुनगंज बोर्डर पर कतार मे खड़ी श्री वासुदेव +2 उच्च विद्यालय नयाटोला की छात्रा राधा कुमारी, सहित पुरैनी डुमरैल चौक के पास लवकुश कुमार कोरचकका के समीप खड़ी सकुंतला देवी, और अखाड़ा चौक के समीप खड़े मो अलाउद्दीन समेत कुल 5 लोग बेहोश हो गये। जिनका पुरैनी पीएचसी मे प्राथमिक उपचार किया गया।
वहीँ मानव श्रृखला के अंतिम  क्षण तक ड्रोन कैमरा  व हेलिकॉप्टर की आश देखते आसमान की ओर बार-बार टूकटूकी लगाए लोग निराश होकर घर को वापस लौट गए।
 श्रृंखला को  लेकर पुरैनी प्रखंड अन्तर्गत कुल 12 किलोमीटर क्षेत्र मे कुल 6 सेक्टर अन्तर्गत उदाकिशुनगंज - चौसा  मुख्य सड़क पर मानव श्रृंखला लगाया गया । जिसमे पुरैनी के 9 पंचायत के हजारो लोगो ने भाग लिया। मानव श्रृखला के दौरान बीडीओ रीना कुमारी, सीओ अशोक कुमार मंडल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीडीपीओ जयश्री दास, बीएओ अनिल विश्वकर्मा, बीईओ नीलम कुमारी, बीसीओ अश्विन कुमार, चिकितसा पदाधिकारी अजय कुमार सिनहा  प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार  सैयद सउद आलम सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि , मुखिया, पंसस, सरपंच, सहित विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, आशा, जीविका कर्मी  जनवितरण विक्रेता, सहित अन्य सभी कार्यक्रम की सफलता हेतू भागीदारी निभाते दिखे।
मधेपुरा: पुरैनी में मानव श्रृंखला में उम्मीद से बढकर भीड़: श्रृंखला के दौरान 5 बेहोश मधेपुरा: पुरैनी में मानव श्रृंखला में उम्मीद से बढकर भीड़: श्रृंखला के दौरान 5 बेहोश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.