
छात्रों के द्वारा मानव श्रृंखला के समर्थन
में आज मॉक ड्रील का आयोजन संत अवध खेल मैदान पर आयोजित किया गया जिसमें मधेपुरा के
जिलाधिकारी, एनडीसी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, मधेपुरा के अध्यक्ष तथा दार्जीलिंग पब्लिक
स्कूल के निदेशक किशोर कुमार, माया विद्या निकेतन
की निदेशिका श्रीमती चन्द्रिका यादव, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी के प्राचार्य अरूण कुमार, तुलसी पब्लिक स्कूल,
जितेन्द्र पब्लिक
स्कूल,
एमएस पब्लिक स्कूल, माउन्टेन मिशन
स्कूल के बच्चों एवं प्राचार्यों ने भाग लिया.
बता दें कि मधेपुरा जिले के सभी प्रखंडों में
मॉक ड्रील कराया जा रहा है ताकि मानव श्रृंखला की मजबूती बनी रहे.
(नि.सं.)
‘ताकि न टूटे लड़ी’: निजी स्कूल भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे मानव श्रंखला में, मॉक ड्रील आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2017
Rating:
