मधेपुरा
जिला के चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया ग्राम पंचायत में स्थित पॉलिटेक्निक
कॉलेज के पास बीती रात्रि करीब दो बजे भीषण आग लगने से दो घर समेत एक गाय का बच्चा व दो दुकान जलकर
राख हो गए. वहीँ और भी गाय झुलस गई है।
बताया जाता है की करीब दो बजे रात्रि को जब सारे
लोग भीषण ठंड में अपने-अपने घरों में सोये हुए थे, तभी
यहाँ भीषण आग ने अपना तांडव मचाना शुरू किया। जब तक नींद से जगकर आदमी कुछ समझ
पाते तब तक आग ने गाय के लिये बने फूस के दो घर समेत सैलून व किराना दुकान को जला
कर राख कर डाला। पीड़ित पशुपालक वासुदेव मंडल ने रोते हुए बताया कि आग में बुरी तरह
झुलस चुकी गाय को तो मैंने किसी तरह निकाल लिया परंतु उठ रही भीषण आग की लपटों ने
हमें खूँटी से बंधे गाय के बच्चे तक पहुँचने नहीं दिया और मेरी नजर के सामने बछड़े
ने दम तोड़ दिया।
सैलून
व किराना दुकानदार मुकेश ठाकुर ने बताया कि अन्य दिनों के तरह हमलोग दुकान बंद कर
सोने चले गये थे। सुबह शोरगुल सुन जब मैं भागता हुआ यहाँ तक पहुँचा, तब तक मेरे दोनों दुकान जलकर राख हो चुके थे। मुकेश ठाकुर ने
बताया कि मैंने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिये उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक धुरिया
से ऋण लेकर अपना स्वरोजगार किया था। परंतु शनिवार की रात्रि मेरे लिये काल बनकर आई
और मेरा सारे सपनों को जलाकर राख कर डाला।
भीषण ठंड में अज्ञात कारणों से लगे भीषण आग से
पॉलिटेक्निक कॉलेज के आसपास पूर्व से रह रहे दर्जनों पशुपालकों तथा दुकानदारों में
एक अनहोनी घटना का डर सा महौल व्याप्त कर दिया है। पीड़ितों ने अंचलाधिकारी चौसा व
थानाध्यक्ष चौसा को उक्त घटना का लिखित आवेदन देकर उचित सरकारी सहायता के लिये
गुहार लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सदस्य अभिषेक दत्त उर्फ
विक्की सिंह,
सरपंच प्रतिनिधि मारूति नंदन सिंह उर्फ
बूआ बाबू,
समाजसेवी कुन्दन घोषईवाला, मुखिया प्रतिनिधि विनोद प्र० यादव, गोपाल कुमार यादव, वार्ड
सदस्य उदय मंडल,
धनराज सिंह, राकिब उर्फ लीलो, कुणाल
भगत, अभिषेक कुमार मो0 सऊद आलम आदि ने घटना स्थल पर पहँच पीड़ितों से
मुलाकात की तथा दु:ख की इस घड़ी में यथासंभव मदद का भरोसा भी दिया।
मधेपुरा: भीषण आग से दो घर स्वाहा, एक बछड़े की भी जलकर मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 08, 2017
Rating: