वैशाली
मे आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में मधेपुरा के कलाकारों को जिला पदाधिकारी मो.
सोहैल ने आज हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
जानकारी के अनुसार जिला वैशाली में राज्य स्तरीय युवा उत्सव होने जा रहा है, जिस मे
कई जिले के कलाकारों का समागम होगा और वहाँ अपनी कला को बिखरने का कलाकारों को मौका मिलेगा.
बता दें कि मधेपुरा जिला मे 12 एवं 13 नवम्बर 2016
को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में विभिन विधाओं मे भाग लेने के
उपरांत बेहतर स्थान प्राप्त कलाकार को राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2016 वैशाली मे भाग
लेने हेतु जिला पदाधिकरी द्वारा चिन्हित कर मधेपुरा से शामिल किया है. बताया गया कि कुल
65 कलाकारों में लड़के और लड़कियां इनमे भाग ले रहे हैं. मधेपुरा से दो अलग-अलग बस लड़के
और लड़कियों के लिए भेजा गया है.
लड़के कलाकारों की जिमेदारी संगीत शिक्षक जवाहर
नवोदय विद्यालय के डॉ. रविरंजन को दी गई है. जिला पदाधिकरी ने उन्हें निर्देश दिया
है कि बिना इजाजत के कोई लड़का बाहर नही जाएगा और सब पर आप की निगाहें रहनी चाहिए.
अगर कोई लड़का गड़बडी करता है तो इसकी सूचना हमे तुरंत दें, हम उसे पाँच साल के
लिये निष्कासित कर देंगे. जिला पदाधिकरी ने मुख्य रुप से कहा कि किसी भी बात पर
हंगामा नही खड़ा करना है. खाने से लेकर ठहरने तक अगर कोई दिक्कत होगी तो इस की
सूचना हमे देंगे. हम उस की व्यवस्था यही से करेंगे.
उधर
लड़कियों की जिम्मेदारी महिला दल के मनहरा सुखासन के नवोदय शिक्षिका श्रीमती रेखा
यादव को दी गई है और कुमारखंड से लड़कियों की जिमेदारी मध्य विद्यालय लक्ष्मीनिया
के शिक्षिका को दी गई है और सभी का मोबाइल नंबर भी दिया गया है. डॉक्टर रवि रंजन
का मोबाइल नम्बर 9431247864 और रेखा यादव का मोबाइल नंबर 9472336706 सभी को दिया
गया है.
इस
मौके पर मधेपुरा के भूपेन्द्र मधेपुरी, समाज सेवी शौकत अली, स्कॉउट के हेड और और
अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
भाग
लेने वाली महिला कलाकार जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है: नीशू प्रिया, शबनम
कुमारी, सोनम कुमारी, विनीता कुमारी. इसके अलावे काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, रुचिका
सिंहा, सुनीता दास, सोनम कुमारी, नेहा कुमारी, राज़ श्री, शिल्पा दास, कुसुम लता,
सपना कुमारी, पूजा कुमारी.
पुरुष
कलाकार जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है: अमित आनँद, मिथुन कुमार गुप्त्ता. इसके
अलावे अमित कुमार, अंशु, कुंदन कुमार, मो.शहंशाह. कुल 65 कलाकार अपनी कला को मंच
पर दिखायेंगे. विदा होने के समय लोगों ने कलाकारों को शुभकामनाएं दी और जिलाधिकारी
मो० सोहैल ने हरी झंडी दिखा कर बस को रवाना किया.
राज्य स्तरीय युवा उत्सव: डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया कलाकारों को विदा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 07, 2016
Rating:
