मधेपुरा: 4 दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का आरम्भ

"खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। साथ ही खेल-खेल में आपसी भाईचारा व प्रेम भी बढ़ता है।"
उक्त बातें जनता उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य दयानंद यादव ने अपने उदघाटन संबोधन में कही। नेहरू युवा केंद्र संगठन मधेपुरा व माता उर्मिला सेवा संस्थान चौसा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का उदघाटन जनता उच्च विद्यालय चौसा के प्रभारी प्रधानाचार्य दयानंद यादव व माता उर्मिला सेवा संस्थान चौसा के अध्यक्ष चक्रधर मेहता के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री मेहता ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि,"आज ग्रामीण क्षेत्रों में एथलेटिक्स मिटता जा रहा है।नेहरु युवा केंद्र संगठन के द्वारा समय-समय पर ग्रामीण खेल को प्रोत्साहित करने के इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाये जाते रहे हैं जो सराहनीय है। बाबा विशुराउत महाविद्यालय चौसा के पूर्व प्राचार्य प्रो० नवलकिशोर जायसवाल ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवाओं का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जो भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय से संबद्ध है। राष्ट्रीय सेवा कर्मी कुन्दन घोषईवाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित प्रतिभागियों को चरणबद्ध तरीके से जिला व राज्य स्तर पर मौका मिल सकता है। संस्थान के सचिव विनोद आजाद ने कहा कि जिन युवा क्लबों का संबद्धता अभी तक नेहरू युवा केंद्र संगठन से नहीं हो पाया है वो अविलम्ब सारी प्रक्रिया पूरी कर लें।सभी संबद्ध युवा क्लबों को जल्द ही खेल सामग्री भी मुहैया करवाई जायेगी। संस्थान के वरीय सदस्य सुबोध सौरभ ने कहा कि आज के युवा दिशाहीन ना हो इसिलिये जरूरत   है कि उन्हें संगठन के माध्यम से स्वाबलंबी और एकताबद्ध किया जाये,खेलकूद प्रतियोगिता इसका सशक्त माध्यम है।
         उदघाटन कार्यक्रम को मुख्य रूप से संस्थान के अध्यक्ष चक्रधर मेहता, मेंटर क्लब के अध्यक्ष मुकेश मणि,पंकज कुमार नीरज, सुनील अमृतांशु, मो० लतीफ,कंपेनर प्रभाष कुमार, रवि कुमार, पवन कुमार यादव,मनीष गुप्ता अकेला, गोपाल साह, पंकज कुमार दीपक, दौलत कुमार, प्रखंड साक्षरता समिति के समन्वयक परमानंद मंडल, राजकिशोर पासवान, किशोर पासवान, डा० नरेश ठाकुर निराला, अबुसालेह सिद्दीकी, राजेश ठाकुर, सुदर्शन सुमन, बिपिन ठाकुर आदि ने संबोधित किया। जबकि निर्णायक मंडल के रूप में शामिल थे आजाद स्पोर्टिंग चौसा के अध्यक्ष सत्यदेव मेहता, शारीरिक शिक्षक जीवनेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया श्रवण पासवान। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष चक्रधर मेहता ने किया तथा मंच संचालन सुबोध सौरभ के द्वारा किया गया।
मधेपुरा: 4 दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का आरम्भ मधेपुरा: 4 दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 का आरम्भ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 24, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.