
आयोजित
खेल प्रतियोगता के चौथे दिन फुटबॉल मैच का और कबड्डी का फाइनल मैच सरस्वती युवा
क्लब तुलसीपुर और आदर्श युवा क्लब लौआलगान के बीच खेला गया। जिसमें लौआलगान की टीम
विजेता और तुलसीपुर उप विजेता घोषित किये गए। दूसरी तरफ फुटबॉल मैच में एकल युवा
क्लब चौसा और महिला विकास समिति कलासन के बीच खेला गया जिसमे चौसा की टीम ने 4 शून्य
से कलासन को
पराजित कर बिजेता टीम घोषित और कलासन उप विजेता घोषित किया गया।

आज के खेल का उदघाटनकर्ता चौसा थाना अध्यक्ष
सुमन कुमार सिंह थे जिन्होंने फुटबॉल में सॉर्ट मारकर खेल का शुभारम्भ किया । खेल
से पहले ख़िलाड़ी का परिचय हुआ खिलाडी ने तालियों से स्वागत किया। चौसा की टीम पहले
हाफ टाइम में 1 शून्य से बढ़त बना लिया था, सेकेण्ड हाफ में 4 शून्य से मैच जीत लिया।
विजेता टीम को मधेपुरा के नेहरू युवा केंद्र संगठन के समन्वयक अजय कुमार गुप्ता ने
ट्रॉफी प्रदान किया वही उप विजेता टीम को चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने
ट्रॉफी प्रदान किया।आज पिछले 4 दिनों से विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय
स्थान लाये प्रतिभागियों को भी मेडल ट्रॉफी प्रदान किया गया।
बालक वर्ग के 200 मीटर के दौर में प्रथम
मंजूर आलम, द्वितीय दिलदार आलम बालक वर्ग के 400 मीटर के प्रथम इम्तियाज़ आलम,
दूसरे स्थान रहकाब आलम, तीसरे मिथिलेश कुमार बालिका वर्ग के 200 मीटर के दौर में
राजकुमारी दिव्या कुमारी ऋचा कुमारी। बालक वर्ग ऊँची कूद प्रथम पवन कुमार, द्वितीय
रहकाब आलम, तृतीय करण कुमार, बालक वर्ग में लंबी कूद में प्रथम अजित कुमार, द्वितीय
गुड्डू कुमार, तृतीय रहकाब आलम, बालिका वर्ग में ऊँची कूद में प्रथम राजकुमारी, द्वितीय
ऋचा कुमारी, तृतीय दिव्या कुमारी, बालक वर्ग में गोल फेक में प्रथम गुड्डू कुमार, द्वितीय
सुमन कुमार, तृतीय मिथिलेश कुमार, घड़ा फोड में प्रथम रहकाब आलम, द्वितीय सुमन सौरभ,
सायकिल रेस में प्रथम सुभाष कुमार, द्वितीय खुशीलाल, तृतीय फंटूस कुमार, रस्सी कसी
में प्रथम केशव, युवा क्लब बड़की बढ़ोन द्वितीय, जय हिन्द युवा क्लब सहोड़ा टोला
वॉलीबॉल में प्रथम, राष्ट्रीय उत्थान क्लब धनेशपुर, द्वितीय स्वामी विवेकानंद क्लब
लौआलगान रहे।
मुख्य रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
नेहरू युवा केंद्र संगठन मधेपुरा के समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, माता उर्मिला सेवा
सस्थान के सचिव विनोद कुमार आज़ाद, अध्यक्ष चक्रधर मेहता, कुंदन कुमार घोषई वाला, सक्रिय सदस्य
सुबोध सौरभ, सुदर्शन कुमार, मुकेश कुमार, मो0 फुलशाहीद, एकल युवा क्लब के सचिव प्रभाष कुमार, अध्यक्ष गोपाल साह।खेल के निर्णायक के रूप में चौसा पश्चिमी
पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान, सतेंद्र नारायण
मेहता आदि थे.
रोमांचक रहे चार दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 27, 2016
Rating:
