कहते हैं चोर को यदि मौका लग जाय तो अपने
बाप के घर को भी नहीं छोड़ते. और दूसरे का कोई घर या दूकान छोटा क्या और बड़ा क्या, चलो जहाँ से कुछ मिल जाय.
मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय में
हीरो सो रुम के पास चाय-नास्ता की एक दूकान में बीती रात चोरों ने चोरी कर ली. बताया
गया कि दूकान से फ्रिज को छोड़ सारे सामान पर उन्होंने हाथ साफ़ कर दिया. दुकानदार
मो0 मुरताज उर्फ़ टनटन ने बताया कि हर दिन की भांति रात 9 बजे में दूकान बंद कर घर
चले गए थे. सुबह दूकान आये तो देखा कि दूकान के तीनो ताले टूटे हुए थे और सारा
सामान गायब था.
बताया कि घर में छोटे बच्चों और परिवार का गुजारा
इसी से चलता था और अब उनके ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है.
चोरों ने चाय-नाश्ता दुकानदार को भी नहीं छोड़ा, चुराया सारा सामान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 29, 2016
Rating:
