मधेपुरा जिले के अधिकाँश बैंकों के अन्दर अब भीड़ अन्य दिनों के मुकाबले कम होती नजर आ रही है. बिहारीगंज के विभिन्न बैंको में भी भीड़ की मात्रा तुलना में कम देखी गई.
बिहारीगंज की यदि बात करें तो एसबीआई तथा बैंक ऑफ इंडिया के बिहारीगंज शाखा में जहां अन्य दिन के मुकाबले ग्राहकों की लंबी लाइनें आज छोटी लग रही थी वहीं एटीएम पर लोगों की लंबी लाईने लगी रही. जानकारों का मानना है कि एक ही दिन में बार-बार नोट जमा करने वालों की तादाद में आज अचानक भारी कमी हो गई क्योंकि अमिट स्याही से लोगों के मन में एक खौफ पैदा हुआ है. सरकार के इस फैसले कि अब चुनाव की तरह लोगों की अंगुली में ईंक लगा दिए जायेंगे जिससे एक व्यक्ति एक ही बार और एक ही बैंक में रूपये बदलवा सकें. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में लोगों की भीड़ स्वतः कम होगी.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
अब आ सकती है बैंकों में भीड़ में कमी, क्या अंगुली पर स्याही का है डर?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 16, 2016
Rating: