शिक्षक सह कंस्ट्रक्शन व्यवसायी विजय यादव की आकस्मिक मृत्यु


मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा चौक निवासी शिक्षक सह कंस्ट्रक्शन व्यवसायी विजय यादव का इलाज के दौरान सिल्लीगुडी में सुबह 7 बजे निधन हो गया.

निधन के बाद रविवार की देर रात को उनका पार्थिव शरीर सिंहेश्वर स्थित निवास पर पहुंचा तो रात से सुबह तक लोगों के आने का तांता लगा रहा. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सह सरपंच राजीव कुमार, पंसस मुकेश यादव, मुखिया  सुखासन किशोर कुमार मुन्ना, भवानीपुर प्रमोद मिश्र, जदयू के  भुवनेश्वरी यादव, प्रकाश जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, मंजूर आलम, राजेश गुप्ता, आदि सैकड़ों लोग पहुंचे. उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके बडे पुत्र रवि कुमार ने उनके पैतृक गांव सिंगियोन में दिया गया. दिवंगत विजय यादव की शादी कौसलिपटटी निवासी परमेश्वरी यादव की पुत्री रेखा कुमारी के साथ हुई थी. विनम्र और सरल स्वभाव के विजय यादव ने सिंहेश्वर में व्यवसाय में सफलता के बाद शिक्षक के रूप में भी सेवा देने का फैसला किया और सुपौल जिले के मोतीलाल कुसुम लता उच्च विद्यालय चौघारा में सेवा देने लगे. वे अपने पीछे दो नाबालिग पुत्र को छोड़ गए हैं.
शिक्षक सह कंस्ट्रक्शन व्यवसायी विजय यादव की आकस्मिक मृत्यु शिक्षक सह कंस्ट्रक्शन व्यवसायी विजय यादव की आकस्मिक मृत्यु Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2016 Rating: 5
Powered by Blogger.