मधेपुरा जिले के कुमारखंड
प्रखंड के सुरसर नदी में एक 12 वर्षीय बालक के डूबने की आशंका है. ग्रामीणों द्वारा
बालक की लाश को नदी में खोजा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार विशनपुर सुंदर पंचायत के मनकाहा वार्ड नंबर 7 के
निवासी रंजीत ऋषिदेव के 12 वर्षीय पुत्र राज मोहन कुमार और उसकी 10 वर्षीय बहन मीना
कुमारी नदी में नहाने गए.
बरसात के कारण सभी नदी में पानी बहुत ज्यादा है.
नहाते-नहाते गहरे पानी में चले जाने के बाद राज मोहन डूबने लगा. उसकी बहन ने दौड़ कर घर वालों को इसकी जानकारी दी. पंचायत के मुखिया निलानंद साह के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे लगातार शव को खोजा जा रहा है. हालांकि मुखिया श्री साह ने कुमारखंड और भतनी के एसएचओ को भी फोन पर सूचित कर दिया गया है.
बरसात के कारण सभी नदी में पानी बहुत ज्यादा है.
नहाते-नहाते गहरे पानी में चले जाने के बाद राज मोहन डूबने लगा. उसकी बहन ने दौड़ कर घर वालों को इसकी जानकारी दी. पंचायत के मुखिया निलानंद साह के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे लगातार शव को खोजा जा रहा है. हालांकि मुखिया श्री साह ने कुमारखंड और भतनी के एसएचओ को भी फोन पर सूचित कर दिया गया है.
मधेपुरा: सुरसर नदी में एक 12 वर्षीय बालक के डूबने की आशंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 06, 2016
Rating:

No comments: