मधेपुरा जिले के 9 प्रखंडों के सीडीपीओ के वेतन को तत्काल प्रभाव से डीएम मधेपुरा ने रोक दिया है.
जानकारी के अनुसार ग्वालपाडा प्रखंड के उद्दीपिका के लाभुक रीतू कुमारी शाहपुर, नूतन कुमारी रेशना, आशा देवी सुखासन, रेणु देवी रही टोला ने डीएम को बताया नियुक्ति से सेवा समाप्ति 31 मार्च 16 तक उद्दीपिका के मानदेय का भुगतान नही हुआ है. इस बावत जिला डीपीओ राखी कुमारी ने बताया कि 13 में से 9 सीडीपीओ सिन्हेश्वर, मधेपुरा, शंकरपुर, घैलाढ, गम्हरिया, बिहारीगंज, मुरलीगंज, चैसा और आलमनगर ने मानदेय हेतु मांग पत्र नही भेजा है. मांग पत्र नही भेजने के कारण विभाग को अधियाचना नही भेजा गया है. जिसके बाद डीपीओ राखी कुमारी आईसीडीएस को इस मद में आबंटन की मांग हेतु अधियाचना भेजा जाय, तब तक सभी 9 सीडीपीओ के वेतन बंद कर दिया गया है जब तक मांग पत्र आईसीडीएस कार्यालय मधेपुरा नही भेजा जाता है.
जानकारी के अनुसार ग्वालपाडा प्रखंड के उद्दीपिका के लाभुक रीतू कुमारी शाहपुर, नूतन कुमारी रेशना, आशा देवी सुखासन, रेणु देवी रही टोला ने डीएम को बताया नियुक्ति से सेवा समाप्ति 31 मार्च 16 तक उद्दीपिका के मानदेय का भुगतान नही हुआ है. इस बावत जिला डीपीओ राखी कुमारी ने बताया कि 13 में से 9 सीडीपीओ सिन्हेश्वर, मधेपुरा, शंकरपुर, घैलाढ, गम्हरिया, बिहारीगंज, मुरलीगंज, चैसा और आलमनगर ने मानदेय हेतु मांग पत्र नही भेजा है. मांग पत्र नही भेजने के कारण विभाग को अधियाचना नही भेजा गया है. जिसके बाद डीपीओ राखी कुमारी आईसीडीएस को इस मद में आबंटन की मांग हेतु अधियाचना भेजा जाय, तब तक सभी 9 सीडीपीओ के वेतन बंद कर दिया गया है जब तक मांग पत्र आईसीडीएस कार्यालय मधेपुरा नही भेजा जाता है.
मधेपुरा में 9 सीडीपीओ का वेतन रोका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2016
Rating:
