मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के रूपौली पंचायत मे बीती रात एक साथ तीन घरों और दो दुकानों से चोरों ने लगभग सात से आठ लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली.
चोरी की इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दुर्गा चौक के पास सडक जाम कर घंटो बवाल काटा. आक्रोशित लोगों की नाराजगी थी कि जबसे थानाध्यक्ष आये हैं चोरी की घटना बढ गई है और एक भी मामले का निष्पादन नही हुआ है.
चोरी की इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दुर्गा चौक के पास सडक जाम कर घंटो बवाल काटा. आक्रोशित लोगों की नाराजगी थी कि जबसे थानाध्यक्ष आये हैं चोरी की घटना बढ गई है और एक भी मामले का निष्पादन नही हुआ है.
बाद में किसी तरह लोगों को समझाबुझा कर जाम हटवाया गया.
एक साथ 3 घरों और 2 दुकानों में चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2016
Rating:
No comments: