मधेपुरा जिला के पुरैनी थानाक्षेत्र के एनएच 106 मुख्य मार्ग में सपरदह कड़ामा के बीच सपरदह पंचायत स्थित ड्रेनेज में बाढ़ के पानी में डूबने से सपरदह गांव के भूपेन्द्र यादव की 16 वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी की मौत हो गई.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार नीतू सुबह ही अपने घर से ड्रेनेज के पास अपने पशुओं के लिए चारा लाने के लिए गई हुई थी. ग्रामीणों नें बताया कि ड्रेनेज में पानी अधिक होने की वजह से नीतू डूब गयी.
घटना की जानकारी पाकर अंचलाधिकारी अशोक मंडल, सीआई अरूणदेव यादव एवं हल्का कर्मचारी चन्द्रकांत यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिए. वहीं लाश को पुरैनी पुलिस द्वारा अन्त्यपरीक्षण हेतु मधेपुरा भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नीतू अपने पिता की एकलौती पुत्री थी. किशोरी की मौत से ग्रामीणों में शोक व्याप्त है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार नीतू सुबह ही अपने घर से ड्रेनेज के पास अपने पशुओं के लिए चारा लाने के लिए गई हुई थी. ग्रामीणों नें बताया कि ड्रेनेज में पानी अधिक होने की वजह से नीतू डूब गयी.
घटना की जानकारी पाकर अंचलाधिकारी अशोक मंडल, सीआई अरूणदेव यादव एवं हल्का कर्मचारी चन्द्रकांत यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिए. वहीं लाश को पुरैनी पुलिस द्वारा अन्त्यपरीक्षण हेतु मधेपुरा भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नीतू अपने पिता की एकलौती पुत्री थी. किशोरी की मौत से ग्रामीणों में शोक व्याप्त है.
मधेपुरा: बाढ़ के पानी में डूबकर 16 वर्षीया लड़की की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 31, 2016
Rating:

No comments: