माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेश के आलोक में प्राइवेट कॉलेजों में द्विवर्षीय बी० एड० पाठ्यक्रम में नामांकन पर लगी रोक को हटा लिया गया है. इसके साथ ही निजी महाविद्यालयों में बी० एड० के सत्र 2016-18 में नामांकन का रास्ता साफ़ हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में माननीय उच्च न्यायलय, पटना के द्वारा CWJC No. 3425/2016 तथा CWJC No. 8942/2016 तथा अन्य में पारित अंतरिम आदेश के आलोक में मधेपुरा के BNMU में भी मौजूद प्राइवेट कॉलेजों में बी० एड० के सत्र 2016-18 में नामांकन पर रोक लगा दी गई थी.
मंडल विश्वविद्यालय के ताजा आदेश ज्ञापांक 1035/16 दिनांक 27.8.2016 के तहत पूर्व के रोक सम्बंधित आदेश को वापस ले लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने इसकी सूचना 1. राधेश्याम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पथरा, सुपौल, 2. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, 3. एम० पी० कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चांदनी चौक, मधेपुरा, 4. सुभाष चन्द्र बोस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, इसराईन-खुर्द, मधेपुरा, 5. ईस्ट एंड वेस्ट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पटूआहा, सहरसा, 6. एम. फ. ए. ए. बी०एड० कॉलेज, रामबाग, पूर्णियां, 7. स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मरंगा, पूर्णियां 8. कटिहार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सिरसा, कटिहार तथा 9. सीमांचल माइनोरिटी बी०एड० कॉलेज रामपाड़ा, कटिहार को भेज दी है. (नि.सं.)
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में माननीय उच्च न्यायलय, पटना के द्वारा CWJC No. 3425/2016 तथा CWJC No. 8942/2016 तथा अन्य में पारित अंतरिम आदेश के आलोक में मधेपुरा के BNMU में भी मौजूद प्राइवेट कॉलेजों में बी० एड० के सत्र 2016-18 में नामांकन पर रोक लगा दी गई थी.
मंडल विश्वविद्यालय के ताजा आदेश ज्ञापांक 1035/16 दिनांक 27.8.2016 के तहत पूर्व के रोक सम्बंधित आदेश को वापस ले लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने इसकी सूचना 1. राधेश्याम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पथरा, सुपौल, 2. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, 3. एम० पी० कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चांदनी चौक, मधेपुरा, 4. सुभाष चन्द्र बोस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, इसराईन-खुर्द, मधेपुरा, 5. ईस्ट एंड वेस्ट शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पटूआहा, सहरसा, 6. एम. फ. ए. ए. बी०एड० कॉलेज, रामबाग, पूर्णियां, 7. स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मरंगा, पूर्णियां 8. कटिहार शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सिरसा, कटिहार तथा 9. सीमांचल माइनोरिटी बी०एड० कॉलेज रामपाड़ा, कटिहार को भेज दी है. (नि.सं.)
BNMU: प्राइवेट कॉलेजों में बी.एड. पर लगी रोक हटी, ले सकते हैं एडमिशन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 28, 2016
Rating:
No comments: