झाड़-फूंक ने एक और जिन्दगी ले ली और जबतक में कुछ लोगों के कहने पर दस वर्षीया अंजलि को अस्पताल लाया गया, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के लौआलगान की है. सच्चिदानंद सिंह की दस वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी की मौत आज सोमवार को साँप काटने से हो गई. घटना उस समय घटी जब वह अपने साथियों के साथ संध्या में खेल रही थी. साँप काटने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे उनका झाड़ फूंक कराने लगे. जब नही हो पाया तब उसे चौसा अस्पताल लाया गया जहाँ डा. अमित कुमार ने देखा और मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि लड़की को अस्पताल लाने में काफी विलंब हो गया. जिस कारण जहर पूरे शरीर में फैल गया और मौत हो गई. मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
घटना मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के लौआलगान की है. सच्चिदानंद सिंह की दस वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी की मौत आज सोमवार को साँप काटने से हो गई. घटना उस समय घटी जब वह अपने साथियों के साथ संध्या में खेल रही थी. साँप काटने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे उनका झाड़ फूंक कराने लगे. जब नही हो पाया तब उसे चौसा अस्पताल लाया गया जहाँ डा. अमित कुमार ने देखा और मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि लड़की को अस्पताल लाने में काफी विलंब हो गया. जिस कारण जहर पूरे शरीर में फैल गया और मौत हो गई. मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
अभी-अभी: सांप काटने से बच्ची की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 27, 2016
Rating:

No comments: