

मधेपुरा एस पी विकास कुमार ने बताया कि मुरलीगंज वार्ड नम्बर 5 के निवासी माखन महतो के पुत्र सूरज कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया जो बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी करके लोगों के रूपए की निकासी करता था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुरलीगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें राजेश कुमार मुरलीगंज थानाध्यक्ष, संजीव कुमार ओपी अध्यक्ष भर्राही, रामचंद्र प्रसाद, अमर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, चन्द्रमोहन कुमार, प्रकाश पंडित , शाहिद, मुनेश्वर प्रसाद को लेकर बीती रत जयरामपुर वार्ड 5 के माखन महतो के घर छापेमारी की गई. पुलिस को देखते ही सूरज कुमार भागने लगा, पर पुलिस के शिकंजे से बाख न सका.
सूरज कुमार के घर तलाशी के क्रम में पश्चिम वाले रूम से चालीस सिम और 1 सीपीयू, एयरटेल के 7,


जब पुलिस ने पूछताछ के उपरांत जब्त की हुए सामानों की सूची पर सूरज कुमार को हस्ताक्षर कने को कहा गया तो उसने बिना किसी हिचकिचाहट के हस्ताक्षर कर दिया और बतया कि मैं अकेला नहीं हूँ. पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस मामले में अन्य अभियुक्तों (रैकेट सदस्यों ) की गिरफ्तारी के बाद ही आगे कुछ कहना संभव होगा. तत्काल इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
'ये रहा आपके एटीएम से रूपये चुराने वाला': सायबर क्राइम गिरोह का मुखिया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2016
Rating:

No comments: