मधेपुरा जिला मुख्यालय में कॉलेज चौक पर आज शाम 5 बजे जन अधिकार छात्र परिसद् (J.A.C.P) मधेपुरा के कार्यकर्ताओं ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला दहन किया.
पुतला दहन के मौके पर J.A.C.P के वि. वि. अध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू ने कहा कि बिहार के शिक्षा माफिया और लुटेरे शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिसद् तबतक आवाज उठाते रहेंगे जब तक की शिक्षा व्यवस्था को पूर्ण रूप से ठीक नही कर देंगे.
संगठन के रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि देश में कि बिहार छवि को कलंकित करने वाले विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालेश्वर प्रसाद को अभिलंब बर्खास्त किया जाए. इस मौके पर खगेश कुमार आकाश यादव ज्योतिष यादव राजदीप रोशन महानामा नविन रफीक मुकेश विवेक यादव आशीष आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे. (नि.सं.)
पुतला दहन के मौके पर J.A.C.P के वि. वि. अध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू ने कहा कि बिहार के शिक्षा माफिया और लुटेरे शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिसद् तबतक आवाज उठाते रहेंगे जब तक की शिक्षा व्यवस्था को पूर्ण रूप से ठीक नही कर देंगे.
संगठन के रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि देश में कि बिहार छवि को कलंकित करने वाले विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालेश्वर प्रसाद को अभिलंब बर्खास्त किया जाए. इस मौके पर खगेश कुमार आकाश यादव ज्योतिष यादव राजदीप रोशन महानामा नविन रफीक मुकेश विवेक यादव आशीष आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे. (नि.सं.)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 05, 2016
Rating:

No comments: