मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के अरजपुर पंचायत में आज एक बार फिर बिजली के झटके से एक बच्चे की मौत हो गई. लगातार हो रही मौत से बिजली विभाग की कुंभकरणी नींद अब तक नहीं खुल पाई है. लिहाजा बिजली के झटके से लोगों का मरने का क्रम जारी है.
बताया जाता है कि प्रखंड के अरजपुर निवासी जुल्फक्कार अली की 5 वर्षीया पुत्री सादिया रानी की मौत 440 वोल्ट के तार के संपर्क में आने से हो गई. घटना उस समय घटी जब सादिया रानी आज शनिवार को संध्या 5 बजे अपने घर के पास खेल रही थी और खेलने के दौरान ही 440 वोल्ट के तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई.
बताया जाता है कि प्रखंड के अरजपुर निवासी जुल्फक्कार अली की 5 वर्षीया पुत्री सादिया रानी की मौत 440 वोल्ट के तार के संपर्क में आने से हो गई. घटना उस समय घटी जब सादिया रानी आज शनिवार को संध्या 5 बजे अपने घर के पास खेल रही थी और खेलने के दौरान ही 440 वोल्ट के तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल अवस्था में परिजन आनन फानन में उस को लेकर प्राथमिक स्वास्थ चौसा लाया गया जहा डॉ उपेन्द्र नारायण दिवाकर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों में जहाँ मातम छाया हुआ है वहीँ स्थानीय ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है.
करेंट से बच्ची की मौत: बिजली विभाग की नहीं खुल रही नींद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2016
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2016
Rating:


No comments: