BNMU: बी.एड. प्रवेश परीक्षा शुल्क में आरक्षितों को छूट नहीं मिलने का विरोध

बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में बी.एड. प्रवेश परीक्षा के लिए निकाले गए विज्ञापन संख्यां- बी.एड.-1/16 अनुसार विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित बी० एड० अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के बी० एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आमंत्रित किये गए आवेदाब प्रपत्र के साथ जहाँ 1000/-रू० के डिमांड ड्राफ्ट की मांग 06 जून तक की गई है, वहीँ शुल्क में आरक्षित छात्रों को किसी तरह की छूट नहीं दिए जाने का विरोध होने लगा है.
    छात्रों का कहना है कि ओबीसी, एस.सी., एस.टी तथा विकलांग छात्रों को शुल्क में छूट मिलनी चाहिए, जैसा लगभग सभी परिक्षाओं में होता है. इस सम्बन्ध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के विश्व विद्यालय संयोजक राहुल यादव ने कुलपति कार्यालय को एक आवेदन भी प्राप्त कराया है जिसमें उन्होंने आरक्षण के अनुसार शुल्क में छूट देने की मांग की है.
BNMU: बी.एड. प्रवेश परीक्षा शुल्क में आरक्षितों को छूट नहीं मिलने का विरोध BNMU: बी.एड. प्रवेश परीक्षा शुल्क में आरक्षितों को छूट नहीं मिलने का विरोध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 24, 2016 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.