
सुबह से ही मौसम ने करवट बदला और 10 बजे

चुनाव में गड़बड़ी की आशंका में एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया जिन्हें मतदान ख़त्म होने के बाद छोड़ दिया गया. शंकरपुर में मतदान केंद्रों के बगल में खुले आम भीड़ लगा कर उम्मीदवार के एजेंट पर्ची बांटते नजर आये.
गम्हरिया में जहाँ 75 % मतदान की खबर मिली वहीँ शंकरपुर से भी 72 % मतदान की सूचना है. बताया गया कि गम्हरिया के बूथ संख्यां 7 पर 91%, बूथ संख्यां 20 और 29 पर 90% मतदान होने की सूचना है. इन बूथों पर मतदान का इतना अधिक प्रतिशत जांच का विषय हो सकता है.
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत के साथ डिक्शन राज)
गम्हरिया और शंकरपुर में मामूली झड़पों के बीच चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2016
Rating:

No comments: