मधेपुरा जिला मुख्यालय के बाय पास रोड स्थित पिआजिओ कंपनी की थ्री-व्हीलर्स और फोर-व्हीलर्स के डीलर ‘ऑटो जोन’ में आयोजित ग्राहक मिलन समारोह में कई ग्राहकों को सम्मानित किया गया.
शनिवार को आयोजित इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई फायनांस कंपनी के शाखा प्रबंधक तथा अधिकारीगण मौजूद थे. ग्राहकों की बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए पिआजिओ वेहिकल्स कंपनी के सेल्स टीम के संतोष कुमार और सर्विस टीम के मो० वली ने कहा कि अपनी क्वालिटी और आपके भरोसे पर हमेशा खरा उतरकर ही हम विश्व की नंबर वन थ्री-व्हीलर्स कंपनी बने हुए हैं.
मौके पर ऑटो जोन के राजू सिंह तथा अमित सिंह मोनी ने ग्राहकों के साथ अपने कई कुशल स्टाफ और आउटलेट इंचार्ज को प्राइज देकर सम्मानित किया.
शनिवार को आयोजित इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कई फायनांस कंपनी के शाखा प्रबंधक तथा अधिकारीगण मौजूद थे. ग्राहकों की बड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए पिआजिओ वेहिकल्स कंपनी के सेल्स टीम के संतोष कुमार और सर्विस टीम के मो० वली ने कहा कि अपनी क्वालिटी और आपके भरोसे पर हमेशा खरा उतरकर ही हम विश्व की नंबर वन थ्री-व्हीलर्स कंपनी बने हुए हैं.
मौके पर ऑटो जोन के राजू सिंह तथा अमित सिंह मोनी ने ग्राहकों के साथ अपने कई कुशल स्टाफ और आउटलेट इंचार्ज को प्राइज देकर सम्मानित किया.
ग्राहक मिलन समारोह में ग्राहकों को किया सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2016
Rating:
No comments: