हिन्दी हैं हम...: मधेपुरा में अंतर विद्यालय हिन्दी शब्द स्पर्धा का आयोजन

स्पेलिंग बी एसोसिएशन,मधेपुरा द्वारा पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा में “अंतर विद्यालय हिंदी शब्द स्पर्धा” का आयोजन किया जा रहा है. आयोजक सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में होगा. प्रारंभिक परीक्षा आज 20 दिसंबर को संपन्न हुई एवं अंतिम परीक्षा 27 दिसम्बर को होगी.
        आयोजकों ने बताया कि हिन्दी में यह प्रतियोगिता मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की सलाह पर आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच हिन्दी शब्दों के प्रति जागरूकता लाना है, जिससे छात्र हिंदी शब्दों को शुद्ध-शुद्ध लिखना, पढ़ना एवं उच्चारण करना जान सके.
     इस प्रतियोगिता में किरण पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, जितेन्द्र पब्लिक स्कूल, ज्ञान विहार, दमयंती शत्रुघ्न एकेडमी, केशव कन्या उच्च विद्यालय, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल, सार्क इंटरनेशनल स्कूल, यू एस ए इंटरनेशनल स्कूल, इंग्लिश स्टडी सेंटर, कृष्णा साइंस एकेडमी, सेंट विलियम्स स्कूल एवं अन्य संस्थाओ से लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
                  इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ० भूपेन्द्र नारायण यादव “मधेपुरी”, अध्यक्ष सह विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ० विश्वनाथ विवेका, सचिव सावंत कुमार रवि, सोनी राज, अमित कुमार अंशु, मो० शहंशाह, रजाउल आलम, रवि कुमार, मो० आतिफ, मनीष राज. मो० कैशर, राहुल, दीपक, ऋतू राज, साहेब  आदि मौजूद थे.
हिन्दी हैं हम...: मधेपुरा में अंतर विद्यालय हिन्दी शब्द स्पर्धा का आयोजन हिन्दी हैं हम...: मधेपुरा में अंतर विद्यालय हिन्दी शब्द स्पर्धा का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2015 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.