मधेपुरा के तीन सिलम्बम खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है. मधेपुरा सिलंबम संघ के सचिव सावंत कुमार रवि के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के दिलखुश कुमार, काजल कुमारी और यशमोहन सिंह निराला ने राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय खेल में जाने के लिए अपना दावा मजबूत किया था.
बताया गया कि दिलखुश कुमार ने जूनियर कोटि के स्टिक फाइट में स्वर्ण पदक, यश्मोहन सिंह निराला ने रजत पदक और काजल कुमारी ने सब जूनियर कांस्य पदक जीतकर मधेपुरा को गौरवान्वित किया. खिलाडियों ने जीत का सारा श्रेय अपने ट्रेनर सोनी राज को दिया. इन खिलाडियों को अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सोनी राज,संघ के सचिव सावंत कुमार रवि,वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेन्द्र धीरू एवं अन्य खेल प्रेमियों ने भी सबको बधाई दी है.
बिहार सिलम्बम एसोसिएशन द्वारा पटना में अगले सप्ताह सभी विजेताओ को सम्मानित किया जायेगा.
(नि.सं.)
बताया गया कि दिलखुश कुमार ने जूनियर कोटि के स्टिक फाइट में स्वर्ण पदक, यश्मोहन सिंह निराला ने रजत पदक और काजल कुमारी ने सब जूनियर कांस्य पदक जीतकर मधेपुरा को गौरवान्वित किया. खिलाडियों ने जीत का सारा श्रेय अपने ट्रेनर सोनी राज को दिया. इन खिलाडियों को अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी सोनी राज,संघ के सचिव सावंत कुमार रवि,वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेन्द्र धीरू एवं अन्य खेल प्रेमियों ने भी सबको बधाई दी है.
बिहार सिलम्बम एसोसिएशन द्वारा पटना में अगले सप्ताह सभी विजेताओ को सम्मानित किया जायेगा.
(नि.सं.)
राष्ट्रीय स्तर के सिलम्बम प्रतियोगिता में मधेपुरा के तीन खिलाड़ियों को फिर से मैडल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 09, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 09, 2015
Rating:

No comments: