मधेपुरा के जिलाधिकारी गोपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक आशीष भारती का स्थानांतरण हो गया है. 2000 बैच के आईएएस लक्ष्मी प्रसाद चौहान मधेपुरा के नए जिला पदाधिकारी बनाए गए हैं तथा पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की जगह 2012 बैच के आईपीएस कुमार आशीष को मधेपुरा का नया एसपी बनाया गया है.
सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना संख्यां. 1/P-1010/2015- सा० प्र०- 11077 के द्वारा सुपौल डीएम को मधेपुरा का डीएम तथा अधिसूचना संख्यां. 1/P-1010/2015- सा० प्र०- 11096 के द्वारा 2007 बैच के आईएएस गोपाल मीणा को प्रबंध निदेशक, कम्फेड, बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. उधर अधिसूचना संख्यां 1/P-1010/2013 - गृ. आ.- 5396 के द्वारा 2011 बैच के आईपीएस आशीष भारती को मधेपुरा एसपी के पद से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि अधिसूचना संख्यां 1/P-1010/2013 - गृ. आ.- 5397 के द्वारा 2012 बैच के आईपीएस कुमार आशीष को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया, बेगुसराय से स्थानांतरित कर मधेपुरा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. (वि.सं.)
सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना संख्यां. 1/P-1010/2015- सा० प्र०- 11077 के द्वारा सुपौल डीएम को मधेपुरा का डीएम तथा अधिसूचना संख्यां. 1/P-1010/2015- सा० प्र०- 11096 के द्वारा 2007 बैच के आईएएस गोपाल मीणा को प्रबंध निदेशक, कम्फेड, बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. उधर अधिसूचना संख्यां 1/P-1010/2013 - गृ. आ.- 5396 के द्वारा 2011 बैच के आईपीएस आशीष भारती को मधेपुरा एसपी के पद से स्थानांतरित कर पुलिस अधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. जबकि अधिसूचना संख्यां 1/P-1010/2013 - गृ. आ.- 5397 के द्वारा 2012 बैच के आईपीएस कुमार आशीष को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया, बेगुसराय से स्थानांतरित कर मधेपुरा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है. (वि.सं.)
मधेपुरा डीएम गोपाल मीणा और एसपी आशीष भारती का स्थानांतरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2015
Rating:


No comments: