आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए राजनैतिक उठापटक जारी है. एक तरफ महागठबंधन ने जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए सम्बन्धी पीएम के बयान पर आपत्ति जताते हुए आगामी 30 अगस्त को पटना में स्वाभिमान रैली आयोजित कर कल मधेपुरा से स्वाभिमान रथ को रवाना किया तो वहीँ दूसरी तरफ कल ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार को दिये गये विशेष पैकेज दिये जाने पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया. धन्यवाद यात्रा से पहले आयोजित एक सभा में भाजपा नेताओं ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिये गये विशेष पैकेज से बिहार का सर्वांगीण विकास होगा. धन्यवाद यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
भाजपा की धन्यवाद यात्रा मधेपुरा जिला मुख्यालय से आरंभ हो कर शहर के विभिन्न मागों का भ्रमण कर भूपेंद्र नारायण मंडल चौक पर समाप्त हुई. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, विजय कुमार बिमल, पंचायती राज मंच के जिलाध्यक्ष आभाष आनंद, आनंद मंडल, स्वदेश यादव, जिला महा मंत्री दिलीप सिंह, दीपक यादव, अरविंद अकेला, दिल मोहन सिंह, त्रिभुवन मंडल आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
पीएम द्वारा बिहार को विशेष पैकेज पर ख़ुशी का इजहार कर निकाली धन्यवाद यात्रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2015
Rating:

No comments: