पटना| कांग्रेस की मीडिया
पैनेलिस्ट्स और सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया गांधी जी की बढ़ती सक्रियता से भाजपा से परेशान हो गयी है. यही कारण है कि नरेंद्र मोदी सरकार के
राज्य मंत्री गिरिराज सिंह सोनिया जी को लेकर रंगभेदी और अपमानजनक बयानबाजी की है. उन्होंने जारी बयान में कहा कि
प्रधानमंत्री श्री मोदी को गिरिराज सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें
बर्खास्त कर देना चाहिए.
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री
सिंह की ओछी टिप्पणी राजनीतिक मर्यादाओं के खिलाफ है. इससे पूरी दुनिया की महिलाओं का अपमान
हुआ है. रंगभेद के विरुद्ध लड़ने
वाले राष्ट्रपिता बापू आज जिंदा होता, तो वे भी सदमे में चले जाते. उन्होंने कहा कि वे लोकसभा के आगामी
सत्र में इस मुद्दे को सदन में उठाएंगी. गिरिराज सिंह के निरर्थक बयानबाजी से सांसदों की गरिमा पर भी आंच
आ रही है.
श्रीमती रंजन ने कहा कि मंत्री श्री सिंह का राजनीतिक व्यवहार व
चरित्र ही दूषित एवं दुर्भावनापूर्ण रहा है. भाजपा की नकारात्मक राजनीति के सबसे बड़े उदाहरण हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया जी की देशभक्ति
और देश के प्रति समर्पण को लेकर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. श्रीमती गांधी ने प्रधानमंत्री पद को
अस्वीकार कर देश और कांग्रेस सेवा का संकल्प लिया और आज भी पूरी तन्मयता से कर
रही हैं.
(ए.सं.)
गिरिराज को बर्खास्त करें पीएम: रंजीत रंजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2015
Rating:

No comments: