
मधेपुरा जिला के एक सिपाही की भभुआ रेलवे स्टेशन पर
ट्रेन से उतरने के क्रम में ट्रेन से कटकर मौत हो गई है.
मिली
जानकारी के मुताबिक मधेपुरा के साहुगढ़ सीमा टोला के रहने वाले जयकृष्ण प्रसाद
यादव बिहार पुलिस में नौकरी कर रहे थे तथा वर्तमान में कैमूर जिला जज के बॉडीगार्ड
थे. घटना कल की बताई जाती है जव वे मधेपुरा से कैमूर जाने के क्रम में भभुआ रेलवे
स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान संतुलन खो बैठे. ट्रेन पूरी तरह रुकी नहीं थी
और संतुलन बिगड़ने से वे ट्रेन की चपेट में आ गए. बताया गया कि अत्यधिक रक्तस्राव
के कारण अस्पताल में उन्हें बचाया नहीं जा सका.
जयकृष्ण
प्रसाद यादव की लाश आज साहुगढ़ पहुंची तो मधेपुरा पुलिस लाइन के पुलिस उन्हें
सलामी देकर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. स्वर्गीय जयकृष्ण प्रसाद यादव वर्ष
2000 से पुलिस की सेवा में थे और अपने पीछे पत्नी, दो बेटी और एक बेटे को छोड़ गए
हैं.
मधेपुरा निवासी तथा कैमूर जिला जज के बॉडीगार्ड की ट्रेन से कटकर मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2015
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2015
Rating:

No comments: