|टाइम्स रिपोर्टर|31 अक्टूबर 2014|
मधेपुरा में छठ के अवसर पर जिले के कई प्रखंडों में सांस्कृतिक
कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी दौरान मधेपुरा प्रखंड के महेशुआ पंचायत के बिरैली
बाजार में युवा बजरंग नाट्यकला परिषद के द्वारा मेला का आयोजन किया गया. जिसका
उदघाटन महेशुआ पंचायत के मुखिया पति देवनारायण शर्मा ने फीता काट कर किया. इस पुनीत
अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें शिवम् जागरण ग्रुप एवं आर्केस्ट्रा ने
भक्ति गीतों के शुभारंभ से अपना जलवा बिखेरा. जागरण महोत्सव का शुभारम्भ गणेश बंदना
के साथ मास्टर रिभा ने किया. इस कार्यक्रम में गायिका मेघा रानी ने ‘मैं तो तोरूंगी सब लोक लाज’ गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर
दिया जिसपर लोग खोब झूमे. इसके अलावे मधु के रिकॉर्डिंग डांस किया को दर्शकों ने काफी
सराहा.
कार्यक्रम में आर्गेन पर शंकर जी, पैड पर संतोष यादव, नाल पर प्रभात कुमार संगत कर रहे थे. मंच संचालन अमरनाथ गुरू भाई कर रहे थे. जानकारी
के अनुसार इस बार मेला का आयोजन युवा बजरंग दल के सदस्यों के द्वारा सार्वजनिक रूप
से किया गया है. यह मेला तीन दिवसीय रखा गया
है, जिसमें मुख्य रूप से बीरेश मेहता, रमेश कुमार रमण, नागो मेहता, राजा गुप्ता, राहुल कुमार पान भंडार, रमण श्रृंगार महल, विद्यानन्द ठाकुर, अनिल रंजन, राजीव गुप्ता, सुनिल साह आदि लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग था.
‘मैं तो तोडूंगी सब लोक लाज’: मैया जागरण में झूमे लोग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 31, 2014
Rating:

No comments: