|मुरारी कुमार सिंह|15 मई 2014|
मधेपुरा में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के प्रति भले
ही जागरूकता के अभियान चलाये जा रहे हों, पर महिलाओँ से सम्बंधित अपराध में
उल्लेखनीय प्रगति होती नहीं दिख रही है.
मधेपुरा
जिले के उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र में हरैली गाँव में बीते फरवरी माह में 15
वर्षीया कविता के अपहरण मामले में पुलिस अबतक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुँच सकी
है. घटना के बारे में पीड़िता के परिजनों का कहना है कि 19 फरवरी की शाम में पड़ोसी
प्रभा देवी, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, परमांनद साह आदि ने कविता को एक शादी में
चलने को कहा और फिर दीपक कुमार और परमानंद साह ने मोटरसायकिल से कविता को भगा लिया
था. मामला उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्यां 20/2014 के रूप में दर्ज भी हुआ, पर अब
तक कविता वापस नहीं आ सकी.
अपहृता
के पिता राजेन्द्र साह ने आज मधेपुरा के एसपी से मिलकर बेटी को बरामद करने की
गुहार लगाई. एसपी आनंद कुमार सिंह ने मामले पर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा
दिया है.
नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में अबतक सुराग नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 15, 2014
Rating:

No comments: