वोटर की संख्यां बढ़ कर हुई 17 लाख 25 हजार 693, मधेपुरा में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह रोचक: मधेपुरा चुनाव डायरी (48)

|मुरारी कुमार सिंह|15 अप्रैल 2014|
आगामी 30 अप्रैल को लेकर पार्टी प्रत्याशियों की जहाँ धडकनें तेज हो चली हैं वहीँ वोटर भी सिंहासन का फायनल देखने के लिए तैयार बैठी है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की अंतिम संख्यां अबतक 17 लाख 25 हजार 693 हो गई है.
    यदि अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोटरों की संख्यां देखी जाय तो लोकसभा क्षेत्र के मधेपुरा जिला में आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्यां 8,68,940 हैं जिनमें आलमनगर में 3,01,492 बिहारीगंज में 2,75,259 मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2,92,189 वोटर हैं.
    लोकसभा क्षेत्र के सहरसा जिले के अंतर्गत 8,56,753 वोटर हैं. जिनमें विधानसभा वार सोनबरसा में 2,70,257, सहरसा में 3,25,677 और महिषी में 2,60,819 वोटर हैं.

 मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में बचे सभी 12 प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्हों की सूची इस प्रकार है:
1.  गुलजार कुमार बहुजन समाज पार्टी हाथी
2. शरद यादव  - जनता दल यूनाइटेड तीर
3.  चंद्रशेखर यादव बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
4.  मो० अरशद हुसैन- पीस पार्टी सीलिंग फैन
5.  भीखा पासवान- भारत विकास मोर्चा फलयुक्त टोकरी
6. राजो साह निर्दलीय कप प्लेट
7.  विजय कुमार सिंह- भारतीय जनता पार्टी कमल
8. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव- राष्ट्रीय जनता दल लालटेन  
9.  अनवार आलम- आम आदमी पार्टी झाड़ू
10.  प्रसन्न कुमार निर्दलीय आलमीरा
11. सजन कुमार झा जय महाभारत पार्टी अंगूठी
12. मीना देवी निर्दलीय सिलाई मशीन 

प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिन्हों को वोटरों के बीच प्रचारित-प्रसारित करने में भिड गए हैं. हर प्रत्याशी यही सोच रहा है कि काश जनता इसबार उसपर भरोसा कर ले तो बात बन जाए. पर वोटरों के दिल में क्या है, ये कोई प्रत्याशी नहीं जानता.
वोटर की संख्यां बढ़ कर हुई 17 लाख 25 हजार 693, मधेपुरा में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह रोचक: मधेपुरा चुनाव डायरी (48) वोटर की संख्यां बढ़ कर हुई 17 लाख 25 हजार 693, मधेपुरा में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह रोचक: मधेपुरा चुनाव डायरी (48) Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 15, 2014 Rating: 5

1 comment:

  1. bhai news to thik karo. 2-2 ummidwar ko ceiling fan ka chunav chinh diye ho....

    ReplyDelete

Powered by Blogger.