|राजीव रंजन|07 मार्च 2014|
कदाचार के आरोप में निष्काषित
हुई बहन पर भाई को इतना गुस्सा आया कि उसने जैसे ही यह बात जानी, सरेआम बहन को
तीन-चार थप्पड़ रसीद कर दिए. इस घटना को देखकर कई अधिकारी समेत अन्य लोग अचानक से
सकते में आ गए.
घटना जिला मुख्यालय के केशव कन्या हाई
स्कूल की है. सहरसा जिले के कहरा की रहने वाली मैट्रिक परीक्षार्थी निष्काषित होने
के बाद जैसे ही कार्यालय में आई उसी समय उसे बाहर ले जाने के लिए आये आर्मी में
काम कर रहे भाई ने उसे कई थप्पड़ जड़ दिया. घटना को देखकर मौके पर मौजूद अधिकारियों
ने ऐसी हरकत के लिए भाई को डांट पिलाई.
मधेपुरा टाइम्स के संवाददाता ने जब भाई से
कैमरे के सामने पूछा तो पहले तो भाई ने कहा कि बहन उसकी कस्टडी में है, उसकी
जवाबदेही है. पर जब हमने इस हरकत को शर्मनाक और गैरकानूनी बताया तो भाई ने अपनी
गलती के लिए माफी मांगी.
देखें वीडियो, यहाँ क्लिक करें.
बहन हुई परीक्षा से निष्काषित तो गुस्से में भाई ने सरे आम जड़े थप्पड़ (देखें वीडियो)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 07, 2014
Rating:
No comments: