|गौरव कुमार|23 दिसंबर 2013|
जिले के गम्हरिया थानाक्षेत्र में आज अपराधियों ने
हथियार दिखाकर एक व्यापारी की मोटरसायकिल छीन ली. यही नहीं अपराधियों ने दुस्साहस
का परिचय देते हुए व्यापारी के पास से 20 हजार रूपये भी लूट लिए.
घटना
पिछले पहर की है जब गम्हरिया के हरेराम गुप्ता अपनी मोटरसायकिल सुपर स्प्लेंडर (BR 43 C 2133) से आ रहे थे. उसी समय
जोगबनी और खार के बीच पीपल के पेड़ के नीचे हथियार से लैश तीन अपराधियों ने हथियार
का भय दिखाकर हरेराम गुप्ता की मोटरसाइकिल और उनके पास से 20 हजार रूपये छीन लिए.
घटना की
सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
हथियार दिखाकर मोटरसायकिल छीना: लूटे रूपये भी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 23, 2013
Rating:
No comments: