मृतका के परिजनों का आरोप: नर्स ने मांगे थे दो सौ रूपये

जन्म के साथ माँ खोया
|मुरारी कुमार सिंह|05 दिसंबर 2013|
कल सदर अस्पताल मधेपुरा में हुई महिला की मौत के बाद के हंगामे को भले ही शांत होने दिया, पर इस मौत के कारणों की सही ढंग से जांच की जाय तो इस बात की पूरी सम्भावना बनती है कि ये मौत अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से हुआ हो सकता है. परिजन का दवा है कि डॉक्टर ने उन्हें यह बात नहीं बताई थी कि रोगी के शरीर में खून की कमी थी. दूसरी तरह परिजन का यह भी कहना है कि उनसे अस्पताल की नर्स ने दो सौ रूपये मांगे थे. बता दें कि इस घटना में प्रसव के दौरान जच्चे की मौत हो गई थी जबकि बच्चे को बचा लिया गया था.
      इन आरोपों में कितना दम है ये तो जांच का विषय है पर जिले के कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. सदर अस्पताल मधेपुरा दशकों से लूट का अड्डा बना रहा है. ऐसे में यहाँ रोगियों को जिंदगी नहीं बल्कि मौत मिले तो कोई बड़ी बात नहीं है.
मृतका के परिजनों का आरोप: नर्स ने मांगे थे दो सौ रूपये मृतका के परिजनों का आरोप: नर्स ने मांगे थे दो सौ रूपये Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 05, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.