जिले के बिहारीगंज के सरौनी कला पंचायत में बिना काम
कराये ही लाखों की राशि उठाकर बंदरबांट कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. ग्वालपाड़ा
प्रखंड के सरौनी कला पंचायत में वित्तीय वर्ष 2009-10 में योजना संख्या 01 में सरौनी धार बजरंगबली
चौक मणिकांत मंडल के घर से खुदुष मियाँ के घर मिट्टी भराई कार्य, प्राक्कलित राषि 3 लाख 78 हजार 200 रूपया, योजना संख्या-01 वर्ष 2010-11 प्रा॰ राषि 21 लाख 19 हजार 300 रूपया, स्थल सरौनी आर॰ ई॰ ओ॰ रोड
से मोहनपुर सीमा तक बाढ़ से प्रभावित सड़क में कटींग भराई कार्य में उक्त घोटाले की
बात सामने आई है.
आरटीआई कार्यकर्ता समाजसेवी राजीव
कुमार गुप्ता व बिपिन कुमार मेहता द्वारा मामले का खुलासा किये जाने पर सैंकडों ग्रामीणो
के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र मुख्यमंत्री समेत तमाम पदाधिकारी व लोकपाल मनरेगा को
भेजा गया है. इस मामले में आवेदनकर्ता शशिभूषण पटेल तथा ग्रामीणों का कहना था कि इस
खाओ-पकाओ योजना में कुछ स्थानों पर मिट्टी डालकर व कटींग भराई कार्य जेसीबी मशीन द्वारा
रातोंरात कर खानापूर्ति कर दी गयी और राशि निकाल कर बाँट लिया गया.
सबसे हैरत की बात तो ये है कि कार्य मनरेगा योजना
के तहत होने के कारण मजदूरों को मिलना था. ग्रामीणों तथा आरटीआई कार्यकर्ताओं ने इस
मामले पर अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है.
मुखिया-अधिकारी गठजोड़ ने लूटा लाखों: आरटीआई से खुलासा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 25, 2013
Rating:

No comments: