अल्पसंख्यक कॉलोनी से विद्यालय हटाने पर प्रदर्शन

|मुरारी कुमार सिंह|19 अगस्त 2013|
जिले की जहाँ चौपट शिक्षा व्यवस्था से जिले की शिक्षा पाताल की ओर जा रही है, वहीं जिला प्रशासन के एक कदम से एक गाँव के लोग काफी आक्रोशित दिखते है. मधेपुरा प्रखंड के मदनपुर वार्ड नं. 1 के अल्पसंख्यक कॉलोनी नयानगर में एक प्राथमिक स्कूल भवनहीन होने के कारण टोले के ही मो० जब्बार के घर के बरामदा परचल रहा था. बच्चे वहीं आकर बोरा बिछाकर पढ़ लेते थे. लोगों ने मांग की थी कि वहीँ बगल के एक खाली स्कूल में स्कूल भवन बनवा दिया जाय ताकि बच्चे सुरक्षित ढंग से पढ़ाई जारी रख सके. गाँव वालों का कहना है कि अमीन ने इस सम्बन्ध में अपना प्रतिवेदन भी प्रशासन को दिया था.
      पर अब स्कूल के शिक्षक बही व अन्य सामान लेकर यह कहकर चले गए कि उन्हें विद्यालय गोढ़ीयारी में चलेगा. गाँव वालों का विरोध अब इस बात का है कि गोढ़ीयारी वहां से दो किलोमीटर कि दूरी पर है जहाँ उनके बच्चे नहीं जा सकेंगे और उनकी पढाई रोक जायेगी.
      इस बात को लेकर लोगों ने ढेर सारे पीड़ित बच्चों को लेकर समाहरणालय के सामने प्रदर्शन भी किया और जिलाधिकारी को इसकी लिखित सूचना भी दी.
अल्पसंख्यक कॉलोनी से विद्यालय हटाने पर प्रदर्शन अल्पसंख्यक कॉलोनी से विद्यालय हटाने पर प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 19, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.