मधेपुरा
जिले के मुरलीगंज प्रखंड के भतखोरा पंचायत में दूर्गापुर उप वितरणी 1316 आरडी नवटोल बडी नहर के टूटने से दर्जनों धरों में पानी घुस
गया. नहर टूटने से करीब एक सौ एकड़ जमीन में लगी धान की फसल सहित किराना फसल भी बर्बाद
हो जाने से किसानों में हाहाकार मच गया है.

अचानक इस तरह पानी आ
जाने से लोग धर छोडकर उंचे स्थान पर चले गये है. इसके अलावे इस पंचायत के एक सौ एकड़
जमीन में लगी धान की फसल सहित अन्य किराना फसल भी डूबने से बर्बाद हो गया है.
बेदो सिंह,
रंजीत सिंह, आर0के0सिंह अदि यहां
के किसानों का कहना
है कि नहर सफाई के नाम पर प्रशासन के नुमाइंदे पैसा डकार गये और नहर की सफाई नही की
गई. बिना सफाई किये नहर में पानी छोड दिया गया तो नहर टूटना स्वाभाविक ही है.

नहर टूटने की सूचना मिलने
के बाद मधेपुरा के एस0डी0ओ0 और मुरलीगंज के बी0डी0ओ0 स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और आवष्यक कार्रवाई व फसल क्षति मुआवजा देने का
आश्वासन दिया.
नहर टूटा, दर्जनों घरों में पानी घुसा, फसल बर्बाद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2013
Rating:

No comments: