गम्हरिया थाना के टेढी गाँव में नहर से पानी पटाने
के मामले में हुए एक विवाद में छ: लोगों ने मिलकर तीन ग्रामीण को बुरी तरह मारा.
तीनों को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना का कारण यह बताया जा रहा है
कि रामोतार यादव, विपिन यादव, हरेराम यादव अपने खेत में छोटी नहर (वीसी) गाँव में पानी
पटा रहे थे.
उसी समय गाँव के छ: आदमी, बैजनाथ यादव, सुधीर यादव, विदुर यादव, नारायण यादव, फूलो यादव जवाहर यादव ने सरकारी नहर को काटकर पानी को अवरुद्ध कर दिया. उसके बाद जब रामोतार आदि ने उनसे विनती किया कि हमको पानी पटाने दीजिए तो बैजनाथ आदि ने लोहे के रॉड, कुदाली आदि से मिलकर तीनों को घायल कर दिया.
घायलों ने जब थाना जाकर अपनी फ़रियाद सुनानी चाही तो मारपीट करने वालों ने इन्हें गम्हरिया थाना जाने से रोक दिया. तब ये सीधे सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचे जहाँ इमरजेंसी वार्ड में इनका इलाज चल रहा है.
उसी समय गाँव के छ: आदमी, बैजनाथ यादव, सुधीर यादव, विदुर यादव, नारायण यादव, फूलो यादव जवाहर यादव ने सरकारी नहर को काटकर पानी को अवरुद्ध कर दिया. उसके बाद जब रामोतार आदि ने उनसे विनती किया कि हमको पानी पटाने दीजिए तो बैजनाथ आदि ने लोहे के रॉड, कुदाली आदि से मिलकर तीनों को घायल कर दिया.
घायलों ने जब थाना जाकर अपनी फ़रियाद सुनानी चाही तो मारपीट करने वालों ने इन्हें गम्हरिया थाना जाने से रोक दिया. तब ये सीधे सदर अस्पताल मधेपुरा पहुंचे जहाँ इमरजेंसी वार्ड में इनका इलाज चल रहा है.
पानी पटाने को लेकर हुए विवाद में तीन जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2013
Rating:
No comments: