केदारनाथ से गायब सहरसा के शिक्षक का परिवार हुआ नाउम्मीद

|संवाददाता|22 जून 2013|
सहरसा जिले के सौरबाजार के रूपौली गाँव के एक रिटायर्ड शिक्षक का परिवार अब नाउम्मीद हो चला है. सदानंद यादव जब रिटायर हुए तो उन्हें धार्मिक स्थलों पर भ्रमण की इच्छा हुई. इस बार जब सहरसा से केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए तीर्थयात्रियों का दल रवाना होने लगा तो सहरसा के पूर्व परिचित प्रदीप साह ने सदानंद यादव को तीर्थयात्रा पर चलने की जिद की. वर्षा ट्रेवल्स से 40 तीर्थयात्रियों के जत्थे में सदानंद यादव भी थे. परिजन बताते हैं कि उनसे अंतिम बार बात 14 जून को ही प्रदीप साह के मोबाइल नम्बर (8051821210) से हुई थी. टी अब वे बद्रीनाथ से केदारनाथ चल दिए थे.
      पर अचानक हुए प्राकृतिक कहर ने शायद सबकुछ छीन लिया. परिवार के अभिभावक का साया सदस्यों से सिर से उठता नजर आ रहा है. कहाँ गुहार लगाएं और किससे  कहें, परिजनों को कुछ समझ में नहीं आता. ज्यों-ज्यों दिन गुजर रहे हैं नाउम्मीदी बढ़ती जा रही है.
केदारनाथ से गायब सहरसा के शिक्षक का परिवार हुआ नाउम्मीद केदारनाथ से गायब सहरसा के शिक्षक का परिवार हुआ नाउम्मीद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 22, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.