फर्जीवारा तो आपने बहुत से सुनें होंगे पर इस धंधे
में शायद कोसी का शहंशाह है मधेपुरा का अनोज शर्मा.मासूम चेहरे के पीछे का सच कुछ
ऐसा कि अच्छे भले गच्चे खा जाएँ.भिरखी वार्ड नं.21 का रहने वाला जवाहर शर्मा का
पुत्र जब इस बार पुलिस की पकड़ में आया तो भेद पर भेद खुलते चले गए.इसके पास से
मिले इसके ही तीन वोटर आईडी, जिनमें सभी पर फोटो तो अनोज के हैं पर पता अलग-अलग
लिखा हुआ.साथ में मिले कई एटीएम कार्ड, कई पैन कार्ड तथा कई वीसा कार्ड.बरामद हुए एक
कलम की तो बात ही जुदा है.ये कलम अनोज को ठगी के द्वारा लाखों कमाने में मदद किया
करता था.
अब देखिये
अनोज के द्वारा ठगी का एक नमूना.सुपौल जिला के पिपरा थानान्तर्गत दीनापट्टी गाँव
के मो० इस्लाम के यहाँ अनोज अपने सोनबरसा राज के एक मित्र बबलू यादव के साथ जाता है.अपने को
दोनों फायनांस कंपनी का एजेंट बताता है.उन्हें लाखों के लोन फायनांस महज कुछ घंटे
में कराने के लिए आश्वस्त कर फॉर्म भरवाता है और मात्र एक सौ रूपये के चेक जमा
करने का निर्देश देता है.मो० इस्लाम जैसे ही चेक लेकर आता है अनोज उसे अपने जादुई
कलम से भर देता है और हस्ताक्षर के लिए इस्लाम की ओर बढ़ाता है.इस्लाम एक सौ रूपये
भरा देख संतुष्ट होकर अपना
हस्ताक्षर कर देता है. दूसरे दिन जब इस्लाम अपना खाता
चेक करता है तो उसके पाँव तले से जमीन खिसक जाती है.अनोज ने उसके खाते से एक सौ
रूपये के बदले एक लाख आठ हजार रूपये निकाल लिए थे.दरअसल अनोज के उस जादुई कलम में
लिखे को मिटा कर साफ़ करने की भी क्षमता थी.चेक के अमाउंट को उसने बाद में आसानी से
बदल कर मो० इस्लाम का खाता साफ़ कर दिया.बताते हैं कि ठगी के इस बादशाह ने इस धंधे
से करोड़ों की संपत्ति बना ली है और यह राज्य समेत देश के अन्य कोने में भी अपना
जौहर दिखा चुका है.
पर कल
स्वतंत्रता दिवस को अनोज की स्वतंत्रता उस समय छीन गयी जब अनोज पुलिस के हत्थे उस
समय चढ़ गया जब वह मधेपुरा के एचडीएफसी बैंक से पैसे निकल रहा था.दरअसल खाताधारी
मो० इस्लाम ने जब सुपौल बैंक को अपने ठगे जाने की सूचना दी थी तो बैंक ने पाया था
कि उस चेक की राशि एचडीएफसी बैंक मधेपुरा में ट्रांसफर कराया गया था और एचडीएफसी
बैंक मधेपुरा इसी ताक में था कि कब अनोज पैसे निकालने आता है. अनोज शर्मा पहले के
एक फर्जीवारे के मुक़दमे में जमानत पर है और एक केस में फरार है.फिलहाल तो अनोज आज
सलाखों के पीछे पहुँच गया पर यदि इस चेहरे से आप सावधान ही रहें तो अच्छा है वर्ना
ये आपको मिनटों में कंगाल बनाने में सफल हो सकता है.
ठगी का शहंशाह है मधेपुरा भिरखी का अनोज शर्मा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 16, 2012
Rating:

No comments: