सावन में बाबा भोले पर सिक्का चढाने पर नहीं होगी धन की कमी

 रूद्र ना० यादव/10 जुलाई 2012
सावन में शिव की पूजा का जूनून भक्तों के सर चढ़ कर बोल रहा है.सावन की सोमवारी को सिंघेश्वर जाकर बाबा का जलाभिषेक करने की परम्परा शिवभक्तों में बहुत पुरानी है.पर इस सावन में सिंघेश्वर मंदिर में बाबा पर सिक्का चढ़ाने की प्रथा भी काफी लोकप्रिय दिख रही है.सावन चढ़ते ही बाबा पर भक्तों के द्वारा सिक्का चढाना शुरू हो गया है.
   सावन की पहली सोमवारी को सिक्का चढ़ाने का आलम ये रहा कि मंदिर प्रशासन को चढाये गए सिक्कों को अलग-अलग सैंकडों पैकेटों में रखना पड़ गया.दरअसल सिक्का चढ़ाने की मान्यता बहुत पुरानी है.भक्तों तथा पुजारियों का मानना है कि सावन में बाबा भोले पर सिक्का चढ़ाने से बाबा प्रसन्न होते हैं और सिक्का चढ़ाने वालों को पूरे साल धन की कमी होने नहीं देते हैं.इसी मान्यता के कारण सावन में बाबा पर सिक्कों की होती है भरमार और मंदिर प्रशासन को इन सिक्कों का अलग से हिसाब रखने के लिए सावन में अतिरिक्त लोग रखने होते हैं.सिक्का चढा कर निकली गम्हरिया की आशा देवी कहती है कि वे पिछले आठ साल से सावन में बाबा पर सिक्का चढा रही हैं और इस दौरान उन्हें कोई आर्थिक मुश्किल नहीं हुई,जबकि इससे पहले वे आर्थिक तंगी का शिकार रहा करती थीं.
सावन में बाबा भोले पर सिक्का चढाने पर नहीं होगी धन की कमी सावन में बाबा भोले पर सिक्का चढाने पर नहीं होगी धन की कमी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 10, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.