नेशनल साइंस ओलंपियाड में नन्हा शिवम बिहार में द्वितीय

संवाददाता/05 जून 2012
कहते हैं प्रतिभा काल, उम्र, स्थान और परिस्थिति का मुहताज नहीं होती.जिला मुख्यालय स्थित होली क्रॉस स्कूल में पढ़ने वाले शिवम ने 14वें नेशनल साइंस ओलंपियाड में सूबे में दूसरा स्थान और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 146वां रैंक पाकर यह दिखा दिया कि किराना की दूकान चलने वाले पिता की संतान में भी अगर पढ़ाई का जूनून हो तो वह किसी भी मंजिल को छू सकता है.सहरसा जिले के पस्तपार के रहने वाले 9 वर्षीय शिवम ने 14वें नेशनल साइंस ओलंपियाड के दूसरे लेवल में पूरे बिहार में दूसरा रैंक हासिल कर लिया.शिवम के पिता संतोष दास पस्तपार में ही किराना की दूकान चलते हैं और शिवम होली क्रॉस स्कूल मधेपुरा में अभी तीसरी कक्षा में पढ़ता है.क्लास में फर्स्ट आने वाले शिवम के बारे में स्कूल की निदेशिका वंदना घोष कहती है कि शुरू से ही इस बच्चे में हमें अद्भुत प्रतिभा दिखी और हम इसे यहीं रखकर इसकी प्रतिभा को और भी निखारने का प्रयास कर रहे हैं ताकि ये जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर सके.
नेशनल साइंस ओलंपियाड में नन्हा शिवम बिहार में द्वितीय नेशनल साइंस ओलंपियाड में नन्हा शिवम बिहार में द्वितीय Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 05, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. great man... Jiya ho Madhepura ke lal ..

    ReplyDelete

Powered by Blogger.