 |
रोता कर्मचारी |
रूद्र ना० यादव/०९ जुलाई २०११
आज उस समय जिला अतिथिगृह में अजीबोग़रीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब विधायक रमेश ऋषिदेव के समथकों ने विधायक के सामने ही अतिथिगृह के एक कर्मचारी को पीट दिया.घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सिंघेश्वर के विधायक सह बिहार राज्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सभापति रमेश ऋषिदेव अपने समर्थकों के साथ जिला अतिथिगृह (आईबी) पहुंचे.अतिथिगृह का कमरा नं०-7 उन्हें रहने हेतु दिया गया. कमरे में घुसते ही वहां की गंदगी के भरमार को देखकर बिफर पड़े विधायक और वहां कार्यरत कर्मचारी को बुलवाया.दैनिक
 |
गन्दा तकिया दिखाते |
वेतनभोगी कर्मचारी रमेश राम के अनुसार वे जब कमरे में घुसे तो विधायक के एक समर्थक ने टेबुल पर पड़े धूल को पहले उनके चेहरे पर लगा दिया फिर उन्हें चार-पांच थप्पड़ जड़ दिया.कर्मचारी वहां से रोते हुए जिला नजारत उपसमाहर्ता (एनडीसी) गजेन्द्र मिश्रा के पहुंचे और सारी बातें सुनायी.एनडीसी ने सारी स्थिति को जब जिलाधिकारी के पास रखा तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर कार्यवाही करने की आवश्यकता जताई.
 |
कमरे में गंदग |
उधर विधायक रमेश ऋषिदेव ने अधिकारी और परिसदन के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चूंकि वे हरिजन विधायक हैं, इसलिए उनके साथ यहाँ भेदभाव किया जाता है.यहाँ तक कि अतिथिगृह में उन्हें गन्दा कमरा दे दिया जाता है.जो भी हो, आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में अब आगे देखना ये है कि किस पर क्या कार्यवाही होती है.पर एक बात तो तय है कि परिसदन को स्वच्छ रखना कर्मचारियों का दायित्व है,पर थप्पड़ जड़ने का अधिकार किसी विधायक या उसके समर्थकों को कोई क़ानून नही देता है.
No comments: