रूद्र नारायण यादव/२० मई २०१०
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्वास यात्रा के तृतीय चरण में आज मधेपुरा पहुंचे.मुख्यमंत्री पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम स्थल मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड स्थित जोरगामा पंचायत के आदिवासी टोला एवं महादलित गांव भी गए जहाँ उनके समस्याओं से रूबरू हुए.समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया.
जोरगामा के बाद मुख्यमंत्री मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश भी दिए.स्थानीय बी०एन० मंडल स्टेडियम में उन्होंने लोगों की भारी भीड़ को भी संबोधित किया.मुख्यमंत्री ने बी०एन० मंडल विश्व विद्यालय के नए परिसर के लिए १६ करोड़ की राशि देने की घोषणा करते हुए इसका शिलान्यास भी किया.साथ ही उन्होंने जिले के लिए १९० करोड़ की अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया.'मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना' के तहत ८८८ किसानों को धान के बीज भी उपलब्ध कराये गए.
जोरगामा के बाद मुख्यमंत्री मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश भी दिए.स्थानीय बी०एन० मंडल स्टेडियम में उन्होंने लोगों की भारी भीड़ को भी संबोधित किया.मुख्यमंत्री ने बी०एन० मंडल विश्व विद्यालय के नए परिसर के लिए १६ करोड़ की राशि देने की घोषणा करते हुए इसका शिलान्यास भी किया.साथ ही उन्होंने जिले के लिए १९० करोड़ की अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया.'मुख्यमंत्री तीव्र बीज योजना' के तहत ८८८ किसानों को धान के बीज भी उपलब्ध कराये गए.
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों की धारणा बदली है इसलिए विकास की गति तेज है.जरूरत है एकजुटता रखने की.उन्होंने एस० पी० और डी० एम० को इंदिरा आवास एवं अन्य योजनाओं में दलाली करने वाले बिचौलियों एवं सरकारी कर्मियों पर कड़ी नजर रखने और पकडे जाने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए.ऐसा करने वाले एस० पी० एवं डी० एम० को पुरस्कृत करने की भी बात उन्होंने कही.मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार कोशी पीड़ितों के पुनर्वास के लिए राशि नहीं दी है इसलिए अब बिहार सरकार अपने कोष से ५० हजार रूपये इंदिरा आवास योजना के तहत बाढ़ पीड़ित लोगों को घर बनाने हेतु देंगे.केंद्र बिहार के साथ पक्षपात कर रही है,अगर केंद्र सरकार समय से मदद करती तो बाढ़ पीड़ितों के सभी समस्याओं का समाधान हो गया होता.उन्होंने आगे कहा कि बिहार बदला है,बिहार के बाहर जो इस राज्य के प्रति धारणाएं थी वह भी बदली है.इसलिए अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं,गर्व की बात है.
कार्यक्रम को जनता दल (यु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी संबोधित किया और जमकर केंद्र सरकार को कोसा.उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गाँधी जानबूझकर बिहार के प्रति 'निगेटिव एटीच्युड' रखती है जिसके कारण बिहार और आगे नहीं बढ़ पा रहा रहा है.जो भी हो मुख्यमंत्री की घोषणाओं और शिलान्यासों से मधेपुरावासिओं में एक नई आशा का संचार हुआ है.
पहले से बेहतर बनेगा कोशी -मुख्यमंत्री
Reviewed by Rakesh Singh
on
May 20, 2010
Rating:
No comments: