बरतिए सावधानी: मुरलीगंज में भी तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या

 मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड एवं नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए, नगर पंचायत क्षेत्र के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ने लगे कोरोना संक्रमितों की संख्या.

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले दिनों रैपिड एंटीजेन टेस्ट के बाद कुल संख्या 12 थी जिसमें आज ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों को मिलाकर 50 लोगों की जांच की गई, जिसमें 8 संक्रमित पाए गए. पिछले दिनों 12 संक्रमित में से 2 मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया था. वहीं आज शुक्रवार को 50 में से आठ नए कोरोना संक्रमित पाए गए. 

मामले में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि एक व्यक्ति गंगापुर वार्ड नंबर 8 का, दूसरा व्यक्ति मधेपुरा वार्ड नंबर 11, तीसरा व्यक्ति माइक्रो फाइनेंस ऑफिस मुरलीगंज के, चौथा व्यक्ति मुरलीगंज वार्ड नंबर 10, पांचवा व्यक्ति माइक्रो फाइनेंस ऑफिस मुरलीगंज, छठा व्यक्ति जानकी नगर वार्ड नंबर 7 बनमनखी, सातवां व्यक्ति बन्दहा वार्ड नंबर 10 मुरलीगंज, आठवां व्यक्ति तिलकोड़ा वार्ड नंबर 11 मुरलीगंज प्रखंड का है.

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 20 हो गई. वैक्सीनेशन के बारे में उन्होंने बताया कि आज मात्र 80 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया.


बरतिए सावधानी: मुरलीगंज में भी तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या बरतिए सावधानी: मुरलीगंज में भी तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 16, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.