मधेपुरा जिले में शनिवार को हुई कोरोना जांच का परिणाम घोषित करते हुए बताया गया है कि 23 नए लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही अब तक जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2574 हो चुकी है।
जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में 54 लोगों का रेपिड एंटीजेन टेस्ट हुआ जिसमें 6 लोग संक्रमित पाए गए। यहाँ 43 सैंपल को आर टी- पी सी आर के लिए भेजा गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरहो में 97 लोगों की जांच हुई और कोई पॉजिटिव नही मिला तो 40 सैम्पल को आर टी पी सी आर जांच हेतु भेजा गया है।
आलमनगर में 175 लोगों की जांच में 5 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है।
बिहारीगंज में 66 लोगों की जांच में कोई पॉजिटिव नही मिला तो 50 लोगों का सैम्पल अग्रेतर जांच हेतु भेजी गई है।
गम्हरिया में 104 लोगों की जांच में कोई भी संक्रमित नही मिला।
घैलाढ़ में 125 लोगों की जांच में मात्र एक व्यक्ति संक्रमित मिला ।
ग्वालपाड़ा में भी 139 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला।
कुमारखंड में 203 लोगों की जांच हुई तो 3 लोग संक्रमित पाए गए और 150 लोगों का सैंपल अग्रेतर जांच हेतु भेजा गया है।
मुरलीगंज में 116 लोगों की जांच में मात्र एक व्यक्ति संक्रमित मिला है और यहां 112 लोगों के सैंपल को अग्रेतर जांच हेतु भेजा गया है।
पुरैनी में 140 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला और 50 लोगों का सैंपल ट्रू नेट पर भेजा गया है।
शंकरपुर में 90 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला।
सिंहेश्वर में 179 लोगों में 5 संक्रमित पाए गए हैं और 124 लोगों का सैंपल आर टी पी सी आर जांच में भेजा गया है।
उदाकिशुनगंज में 104 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला और 26 लोगों का सैंपल ट्रू नेट जांच हेतु भेजा गया है।
मेडिकल कालेज में 19 लोगों की जांच ने 2 लोग संक्रमित पाए गए ।
इसके अतिरिक्त उदाकिशुनगंज में मोबाइल टीम द्वारा भी 78 लोगों की जांच की गई जिसमें कोई संक्रमित नही मिला।
इस प्रकार जिले में शनिवार को 1674 लोगों की रेपिड एंटीजेन टेस्ट में 23 लोग पॉजिटिव पाए गए और 519 लोगों का सैंपल आर टी पी सी आर और 76 लोगों का सैंपल ट्रू नेट हेतु भेजा गया है।
जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में 54 लोगों का रेपिड एंटीजेन टेस्ट हुआ जिसमें 6 लोग संक्रमित पाए गए। यहाँ 43 सैंपल को आर टी- पी सी आर के लिए भेजा गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरहो में 97 लोगों की जांच हुई और कोई पॉजिटिव नही मिला तो 40 सैम्पल को आर टी पी सी आर जांच हेतु भेजा गया है।
आलमनगर में 175 लोगों की जांच में 5 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है।
बिहारीगंज में 66 लोगों की जांच में कोई पॉजिटिव नही मिला तो 50 लोगों का सैम्पल अग्रेतर जांच हेतु भेजी गई है।
गम्हरिया में 104 लोगों की जांच में कोई भी संक्रमित नही मिला।
घैलाढ़ में 125 लोगों की जांच में मात्र एक व्यक्ति संक्रमित मिला ।
ग्वालपाड़ा में भी 139 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला।
कुमारखंड में 203 लोगों की जांच हुई तो 3 लोग संक्रमित पाए गए और 150 लोगों का सैंपल अग्रेतर जांच हेतु भेजा गया है।
मुरलीगंज में 116 लोगों की जांच में मात्र एक व्यक्ति संक्रमित मिला है और यहां 112 लोगों के सैंपल को अग्रेतर जांच हेतु भेजा गया है।
पुरैनी में 140 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला और 50 लोगों का सैंपल ट्रू नेट पर भेजा गया है।
शंकरपुर में 90 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला।
सिंहेश्वर में 179 लोगों में 5 संक्रमित पाए गए हैं और 124 लोगों का सैंपल आर टी पी सी आर जांच में भेजा गया है।
उदाकिशुनगंज में 104 लोगों की जांच में कोई संक्रमित नही मिला और 26 लोगों का सैंपल ट्रू नेट जांच हेतु भेजा गया है।
मेडिकल कालेज में 19 लोगों की जांच ने 2 लोग संक्रमित पाए गए ।
इसके अतिरिक्त उदाकिशुनगंज में मोबाइल टीम द्वारा भी 78 लोगों की जांच की गई जिसमें कोई संक्रमित नही मिला।
इस प्रकार जिले में शनिवार को 1674 लोगों की रेपिड एंटीजेन टेस्ट में 23 लोग पॉजिटिव पाए गए और 519 लोगों का सैंपल आर टी पी सी आर और 76 लोगों का सैंपल ट्रू नेट हेतु भेजा गया है।
मधेपुरा जिले में रविवार को 23 संक्रमित, कुल संक्रमित हुए 2574
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 13, 2020
Rating:

No comments: