मधेपुरा जिले में अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों में से 4 को सिंहेश्वर पुलिस ने खदेड़ कर आर्म्स के साथ पकड़ा ।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सिंहेश्वर थाना को गुप्त सूचना मिली कि थाना से पूरब पुलिया के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं । उस आधार पर सिंहेश्वर थाना से थानाध्यक्ष, दरोगा श्रीकांत शर्मा, एएसआई गणेश पासवान, विनोद कुमार, टायगर मोबाइल के जवान अजीत कुमार, उपेंद्र पंडित और विजय राउत के पुलिया के पास पहुंचे । वहां 6 युवक किसी अपराध की योजना बना रहे थे । पुलिस गाडी को देखते ही वे हथियार फेंकते हुए भागने लगे । जिसके बाद सभी पुलिस जवानों ने खदेड़ कर 4
युवक को गिरफ्तार कर लिया और दो युवक भागने में सफल रहे ।
गिरफ्तार दो युवक सुपौल जिले के हैं । संजीव कुमार सुपौल वार्ड नंबर 4, सुपौल जिले के ही झरकाहा पिपरा निवासी वार्ड नंबर 12, बुढावे वार्ड नंबर 15 सुदिष्ट कुमार उर्फ आकाश कुमार के अलावे बाबूल कुमार की गिरफ्तारी हुई है ।
तलाशी के बाद एक के कमर से एक पिस्टल मेड इन युएसए लिखा हुआ और तीन मोबाइल भी जप्त किया गया । का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है । इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि थानाध्यक्ष पर गोली चलाने और बुढावे में गोली चलाने में भी इनकी भूमिका की जांच की जा रही है ।

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि सिंहेश्वर थाना को गुप्त सूचना मिली कि थाना से पूरब पुलिया के पास कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं । उस आधार पर सिंहेश्वर थाना से थानाध्यक्ष, दरोगा श्रीकांत शर्मा, एएसआई गणेश पासवान, विनोद कुमार, टायगर मोबाइल के जवान अजीत कुमार, उपेंद्र पंडित और विजय राउत के पुलिया के पास पहुंचे । वहां 6 युवक किसी अपराध की योजना बना रहे थे । पुलिस गाडी को देखते ही वे हथियार फेंकते हुए भागने लगे । जिसके बाद सभी पुलिस जवानों ने खदेड़ कर 4
युवक को गिरफ्तार कर लिया और दो युवक भागने में सफल रहे ।
गिरफ्तार दो युवक सुपौल जिले के हैं । संजीव कुमार सुपौल वार्ड नंबर 4, सुपौल जिले के ही झरकाहा पिपरा निवासी वार्ड नंबर 12, बुढावे वार्ड नंबर 15 सुदिष्ट कुमार उर्फ आकाश कुमार के अलावे बाबूल कुमार की गिरफ्तारी हुई है ।
तलाशी के बाद एक के कमर से एक पिस्टल मेड इन युएसए लिखा हुआ और तीन मोबाइल भी जप्त किया गया । का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है । इस बावत थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि थानाध्यक्ष पर गोली चलाने और बुढावे में गोली चलाने में भी इनकी भूमिका की जांच की जा रही है ।

अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 13, 2019
Rating:

No comments: