मधेपुरा के उभरते गायक विकाश कुमार पलटू के मैया गीत का वीडियो शूटिंग संपन्न

मधेपुरा के नवोदित उभरते गायक विकाश कुमार पलटू के द्वारा कई धमाकेदार प्रस्तुतियों के बाद एक बार फिर नवरात्र के पूर्व धमाकेदार मैया गीत लेकर हाज़िर हैं. 


‘देखो माँ आया तेरे भवन’ बोल की गीत का वीडियो शूटिंग आज मधेपुरा मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ. जिसमें यूरो किड्स प्री. स्कूल के नन्हे-मुन्हें कलाकार सौम्या चौहान, तविषी, आरुषि, कृतिका, जाह्नवी, परिधि, परी ने निदेशिका सुपर्णा कुमारी और प्राचार्या अपर्णा कुमारी के निर्देशन में शानदार प्रस्तुति दी. 

गायक विकास कुमार पलटू ने कहा कि माँ का आशीर्वाद और चाहने वालों के प्यार की ही बदौलत मैंने एक बार फिर से देवी गीत आप सबों के सामने प्रस्तुत किया है. कृष्णा म्यूजिक एंड मूवीज के द्वारा इस वीडियो को रिलीज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस वीडियो के निर्माता निशु सिन्हा माही, डायरेक्टर शंभु साधारण और कैमरामैन अमित कुमार गुड्डू हैं.

उन्होंने इस वीडियो की परिकल्पना का विशेष आभार अपने मित्र श्रीकांत राय को दिया और साथ ही साथ कमांडो हेड बिपिन कुमार, अमित आनंद, अमित अंशु, दिलखुश, कुंदन सिंह सोनू एवं सुनीत साना सहित सभी चाहने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

मधेपुरा के उभरते गायक विकाश कुमार पलटू के मैया गीत का वीडियो शूटिंग संपन्न मधेपुरा के उभरते गायक विकाश कुमार पलटू के मैया गीत का वीडियो शूटिंग संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.